Chhattisgarh | रायपुर में बढ़ती चाकूबाजी और हत्याओं पर कांग्रेस का हमला, दीपक बैज ने कहा – भाजपा सरकार कुंभकर्णी निद्रा में सोई

Spread the love

Chhattisgarh | Congress attacks on the increasing stabbings and murders in Raipur, Deepak Baij said – BJP government is sleeping in Kumbhakarna sleep

रायपुर, 12 अगस्त 2025। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने छत्तीसगढ़ में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि रोजाना हो रही हत्याओं, चाकूबाजी और लूट के चलते प्रदेश में भय का माहौल व्याप्त है। खासकर राजधानी रायपुर में अपराध इतना बढ़ गया है कि औसतन हर दिन तीन से अधिक हत्याएं हो रही हैं। धमतरी में रायपुर के तीन युवकों की चाकू मारकर हत्या और राजधानी में डिलवरी ब्वॉय की हत्या इसका कड़वा सच हैं। बैज ने कहा कि अपराधी सरेआम सड़कों पर दौड़-धूपकर चाकू मार रहे हैं और पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है।

उन्होंने भाजपा सरकार की निष्क्रियता को लेकर कहा कि सरकार कुंभकर्णी निद्रा में सोई हुई है और कानून व्यवस्था उनकी प्राथमिकता नहीं है। बढ़ती हुई चाकूबाजी, बलात्कार और हत्या जैसी घटनाओं को रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। महिलाओं और व्यापारियों का जीवन भयभीत हो गया है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने भाजपा के घर-घर तिरंगा अभियान को ‘राजनीतिक नौटंकी’ और ‘प्रायश्चित’ करार दिया। उन्होंने कहा कि 52 वर्षों तक आरएसएस मुख्यालय पर तिरंगा नहीं फहराया गया था, अब भाजपा देशभक्ति का ढोंग कर रही है।

वोट चोरी मामले पर बैज ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने जो प्रमाण दिए हैं, उससे भाजपा की किरकिरी हुई है। भाजपा चुनाव आयोग का बचाव कर रही है, जिससे साफ है कि दाल पूरी तरह से काली है।

गौठानों के नाम बदलकर गौधाम शुरू करने पर बैज ने कहा कि भाजपा अब कांग्रेस द्वारा बनाए गए 10 हजार गौठानों को शुरू करने में देरी कर रही है। उन्होंने सरकार के निर्णयों को व्यावहारिकता से दूर बताया और कहा कि गायें सड़कों पर मर रही हैं और किसान चराई से परेशान हैं।

अंत में उन्होंने वक्फ बोर्ड अध्यक्ष द्वारा मस्जिदों और मदरसों में तिरंगा फहराने के फरमान को राजनैतिक प्रोपोगंडा बताया। बैज ने कहा कि सभी धर्मावलंबी अपने-अपने तरीके से तिरंगा फहराने पर गर्व महसूस करते हैं, लेकिन धार्मिक स्थलों पर तिरंगा फहराना परंपरा में नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *