छत्तीसगढ़ | भीड़ व पुलिस का आमना-सामना, दुर्गा विसर्जन के दौरान DJ बंद कराने के नाम पर बवाल, आधा दर्जन से अधिक युवक हिरासत में…
1 min read
बिलासपुर। दुर्गा विसर्जन के दौरान बीती देर रात बिलासपुर में जमकर बवाल हुआ। डीजे बन्द कराने को लेकर भड़की उत्पाती भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर थाने का घेराव कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने भी लाठीचार्ज कर भीड़ को थाने से बाहर खदेड़ा। पुलिस ने आधा दर्जन संदेही युवकों को हिरासत में ले लिया है।
बता दे कि शहर की अलग-अलग दुर्गा समिति मंगलवार को दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन कर रही थी। इस दौरान भारी संख्या में युवक डीजे की धुन पर नाच रहे थे। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस भी मौके पर तैनात थी। देर रात कोतवाली पुलिस ने दुर्गा समितियों के डीजे को बंद कराना शुरू किया। लेकिन इसी बीच कुछ युवक कोतवाली चौक में डीजे बंद कराने का विरोध करने लगे और पुलिस से ही उलझ गए।
देखते देखते विवाद इतना बढ़ा कि, भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने कुछ युवकों को हिरासत में ले लिया। इससे नाराज भीड़ थाने में इकट्ठा हो गयी और थाने का घेराव कर दिया। हालात बिगड़ता देख पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को थाने से बाहर खदेड़ा। इसके बाद भी थाने के बाहर जमकर बवाल हुआ। मामले में पुलिस ने डीजे जब्त कर आधा दर्जन संदेही युवकों को हिरासत में ले लिया है।