Chhattisgarh | कॉमेडियन कुणाल कामरा के वीडियो से मचा बवाल, शिवसेना (शिंदे गुट) का हंगामा, कांग्रेस नेता दीपक बैज ने किया समर्थन

Chhattisgarh | Comedian Kunal Kamra’s video caused a ruckus, Shiv Sena (Shinde faction) created uproar, Congress leader Deepak Baij supported him
रायपुर। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर तंज कसने वाले कॉमेडियन कुणाल कामरा का वीडियो विवादों में आ गया है। इस वीडियो के सामने आने के बाद शिवसेना (शिंदे गुट) के कार्यकर्ता भड़क गए और मुंबई के एक होटल में जमकर तोड़फोड़ की। इस बीच छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने कामरा का समर्थन करते हुए कहा कि उन्होंने कुछ गलत नहीं कहा है।
दीपक बैज ने किया कुणाल कामरा का समर्थन
पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा, “एकनाथ शिंदे ने ऐसा किया ही क्या है कि उन्हें अवॉर्ड मिलना चाहिए? गद्दार को गद्दार नहीं कहेंगे तो क्या कहेंगे। कॉमेडियन कुणाल कामरा ने कुछ गलत नहीं कहा है।”
कुणाल कामरा ने क्या कहा था?
कुणाल कामरा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और यूट्यूब पर महाराष्ट्र की राजनीति को लेकर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने बिना नाम लिए एकनाथ शिंदे पर कटाक्ष किया। वीडियो में एक गाने के बोल इस प्रकार थे –
“ठाणे की रिक्शा, चेहरे पर दाढ़ी, आँखों पर चश्मा हाय!
एक झलक दिखलाए कभी, गुवाहाटी में छुप जाए।
मेरी नजर से तुम देखो, गद्दार नजर वो आए।
मंत्री नहीं है वो, दल बदलू है और कहा क्या जाए,
जिस थाली में खाए, उसमें ही वो छेद कर जाए।”
शिवसेना (शिंदे गुट) के कार्यकर्ताओं का हंगामा
इस वीडियो के सामने आने के बाद शिवसेना (शिंदे गुट) के कार्यकर्ताओं ने मुंबई के खार इलाके में स्थित स्टूडियो और होटल यूनिकॉन्टिनेंटल में जमकर तोड़फोड़ की।
कुणाल कामरा के खिलाफ FIR दर्ज
शिवसेना विधायक मुराजी पटेल की शिकायत पर कुणाल कामरा के खिलाफ MIDC पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है। इसके अलावा शिवसेना नेता राहुल कनाल ने भी खार पुलिस स्टेशन में आदित्य ठाकरे, संजय राउत और राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दी है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि वे एकनाथ शिंदे पर सोशल मीडिया के जरिए लगातार हमला कर रहे हैं।
मामले को लेकर महाराष्ट्र में सियासी हलचल तेज हो गई है। विपक्ष और सत्ताधारी दल के बीच बयानबाजी जारी है।