March 12, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | कलेक्टर ने दिया 21 हजार मुर्गियों और पक्षियों को मारने का आदेश, फिर Bird Flu का कहर

Spread the love

 

अंबिकापुर । छत्तीसगढ़ में बर्ड फ्लू ने फिर दस्तक दी है। इसके चलते कलेक्टर को 21 हजार मुर्गियों और पक्षियों को मारने का आदेश देना पड़ा है। इसके चलते यहां के शकालों शासकीय कुकुट पालन केंद्र के लगभग 21 हजार पक्षियों-मुर्गियों को मारने की तैयारी की जा रही है। एक किमी रेंज के अंदर के सभी मुर्गियों और पक्षियों को मारा जाएगा।

सरगुजा कलेक्टर ने आदेश जारी कर कहा कि संक्रमण पाये गए क्षेत्र के 1 किमी तक संभावित क्षेत्र और उसके 10 किमी के क्षेत्र को सर्विलेंस जोन घोषित किया जाए। एसओपी के अनुसार, कार्यवाही सुनिश्चित करें, संक्रमित क्षेत्र में कुक्कुट पक्षियों की Culling एवं Disposal की कार्यवाही राजस्व विभाग पुलिस एवं नगरीय प्रशासन विभाग और पंचायत विभाग के प्रतिनिधियों के समक्ष शासन की गाइड लाइन के अनुसार पूरा किया जाए। मारे गए पक्षियों एवं फार्म के अपशिष्टों का जैव सुरक्षा नियमों के अनुसार प्रबंधन किया जाएगा।

पोल्ट्री फार्म में कार्यरत कर्मचारियों को 10 दिन के लिए क्वारंटाइन किया जाए। स्वास्थ्य विभाग से समन्वय स्थापित कर लक्षण युक्त कर्मचारियों का एसओपी के अनुसार सैम्पल लेकर टेस्टिंग के लिए भेजें और एंटी वायरल प्रोफाईलेक्सिस दिया जाए। इसके साथ ही लक्षण एवं संक्रमण से बचाव के लिए आवश्यक प्रचार-प्रसार कर लोगों को इसके बारे में जागरूक किया जाए।

कुक्कुट और अंडे का परिवहन प्रतिबंधित

जिले से बाहर एवं जिले के भीतर कुक्कुट एवं अण्डे का किसी प्रकार का भी परिवहन पूर्णतः प्रतिबंधित कर दिया है। इसके साथ ही जिले में संबंधित समस्त विक्रय केन्द्र की निगरानी की भी जरूरी है। अतः राजस्व विभाग, पुलिस विभाग एवं स्थानीय निकाय व पंचायत विभाग आपसी समन्वय से सतत निगरानी के लिए पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाने की भी बात कही गई है। संचालक पशुधन विकास विभाग सरगुजा दैनिक कार्यवाही की रिपोर्ट तैयार कर प्रतिदिन भेजा जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *