Chhattisgarh | कोयला कारोबारी अनिल यादव की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

Chhattisgarh | Coal trader Anil Yadav dies under suspicious circumstances
कोरबा, 15 मार्च 2025। रजगामार चौकी क्षेत्र में कोयला कारोबारी अनिल यादव की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है और आरोप लगाया है कि घटना से पहले अनिल यादव के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की थी। यह घटना प्रेमनगर इलाके की बताई जा रही है, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
परिजनों का क्या आरोप?
अनिल यादव हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के निवासी थे और कोयला व्यवसाय से जुड़े थे। परिजनों का दावा है कि कुछ लोगों ने उनके साथ मारपीट की, जिसके चलते उनकी मौत हो गई। हालांकि, पुलिस का कहना है कि मौत के सही कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगी।
पुलिस ने क्या कहा?
घटना की सूचना मिलते ही रजगामार चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस हत्या या किसी अन्य आपराधिक एंगल से जांच कर रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही सच्चाई सामने आएगी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इलाके में दहशत
अनिल यादव की मौत के बाद प्रेमनगर इलाके में तनाव का माहौल है। पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है और संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।