Chhattisgarh | खराब मौसम की वजह से उड़ान नहीं भर पाया सीएम का हेलीकॉप्टर, प्रस्तावित दौरा स्थगित

जांजगीर। छत्तीसगढ़ में खराब मौसम होने के कारण मुख्यमंत्री का आज जांजगीर-चांपा जिले का प्रस्तावित दौरा स्थगित हो गया है।
बता दे कि सीएम को आज हेलीकॉप्टर से जांजगीर जाना था, जहां उन्हें कई कार्यक्रमों में शिरकत करना था, लेकिन खरब मौसम की वजह से उनका दौरा रद्द करना पड़ा।
मुख्यमंत्री आज जांजगीर-चांपा जिले के अंतर्गत ग्राम मोहतरा तथा कोसमंदा जाने वाले थे। निर्धारित दौरा कार्यक्रम के तहत वे दोपहर 12 बजे पुलिस ग्राउण्ड हेलीपेड रायपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर 12.40 बजे तहसील मालखरौदा के ग्राम मोहतरा तथा 1.25 बजे डभरा तहसील के ग्राम कोसमंदा पहुंचकर वहां स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने वाले थे। मुख्यमंत्री दोपहर 2.35 बजे रायपुर वापस पहुंचते और फिर कार्यक्रम में शिरकत करते, लेकिन मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर खराब मौसम की वजह से उड़ान ही नहीं भर पाया।