Chhattisgarh | कांग्रेस के ‘धान खरीदी केंद्र चलो’ अभियान पर सीएम का बड़ा बयान
1 min readChhattisgarh | CM’s big statement on Congress’ ‘Chalo Paddy Procurement Center’ campaign
रायपुर। कांग्रेस के ‘धान खरीदी केंद्र चलो’ अभियान पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह अच्छा कदम है। उन्होंने तंज करते हुए कहा, “दूर से बैठकर आरोप लगाने के बजाय कांग्रेस नेताओं को खरीदी केंद्रों में जाकर वास्तविकता का पता लगाना चाहिए।”
मुख्यमंत्री साय रायगढ़ में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए रवाना होने से पहले मीडिया से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का यह अभियान धरातल पर सच्चाई उजागर करेगा।
‘डायरेक्ट चुनाव से जनता को मिलेगा महापौर चुनने का अधिकार’
सीएम साय ने नगरीय निकाय चुनाव को फिर से डायरेक्ट कराने के फैसले पर कहा कि जब भाजपा सरकार में थी, तब यह प्रणाली लागू थी, जिसे पिछली सरकार ने इनडायरेक्ट कर दिया था। अब हमने इसे दोबारा डायरेक्ट कर दिया है। इससे जनता सीधे महापौर और नगर पंचायत अध्यक्ष का चुनाव कर सकेगी, जो लोकतंत्र के लिए सकारात्मक कदम है।
महतारी वंदन योजना की 10वीं किश्त आज जारी –
मुख्यमंत्री ने महतारी वंदन योजना की 10वीं किश्त जारी करने की जानकारी देते हुए कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी के तहत हर महीने के पहले हफ्ते में एक हजार रुपये हितग्राहियों के खाते में दिए जा रहे हैं। आज दिसंबर माह की किश्त रायगढ़ से अंतरित की जाएगी।” इस योजना के तहत हजारों महिलाओं को आर्थिक सहायता मिल रही है, जो भाजपा सरकार की जनहितैषी नीतियों का हिस्सा है।
रायगढ़ में होने वाले कार्यक्रमों के दौरान मुख्यमंत्री विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा और हितग्राहियों से संवाद करेंगे।