January 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | 1700 करोड़ किसानों के खाते में डालेंगे सीएम, 21 मई को खाते में आएगी किसान न्याय योजना की पहली किस्त

1 min read
Spread the love

Chhattisgarh | CM will put 1700 crores in the account of farmers, the first installment of Kisan Nyay Yojana will come in the account on May 21

रायपुर। छत्तीसगढ़ में राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत किसानों को 21 मई 2022 को खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 के लिए पहली किस्त के रूप में करीब 1700 करोड़ रुपए की आदान राशि का भुगतान किया जाएगा।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश में किसानों के बैंक खातों में यह राशि ऑनलाइन माध्यम से ट्रांसफर करेंगे। इस दिन राजधानी रायपुर सहित सभी जिलों में भव्य कार्यक्रम होंगे। इस मौके पर मुख्यमंत्री वर्चुअल माध्यम से किसानों को संबोधित भी करेंगे।
प्रदेश के किसानों को उनकी फसल व उपज का उचित मूल्य देने,
फसल उत्पादकता में वृद्धि और फसल विविधीकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह योजना शुरू की गई है।

खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में पंजीकृत 21.77 लाख किसानों से समर्थन मूल्य पर लगभग 98 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी की गई है। धान खरीदी के एवज में किसानों को बैंक लिंकिंग व्यवस्था के तहत लगभग 20 हजार करोड़ रुपए का भुगतान किया गया है। बीते साल की तुलना में इस साल प्रदेश के 1.24
लाख यानी 6 प्रतिशत अधिक किसानों से समर्थन मूल्य पर धान खरीदा गया।

दो साल में 12209 करोड़ भुगतान –

छत्तीसगढ़ सरकार, राजीव गांधी न्याय योजना के तहत बीते दो वर्षों में किसानों के बैंक खातों में 12 हजार 209 करोड़ रुपए का
भुगतान कर चुकी है। अब इस योजना से धान के अलावा अन्य
खरीफ फसलों को भी जोड़ा गया है।

चार किस्तों में 5703 करोड़ –

कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने बताया किसान न्याय योजना के तहत किसानों को इस साल 5703 करोड़ रुपए की आदान राशि का भुगतान चार किस्तों में किया जाना है। इनमें से पहली किस्त के रूप में लगभग 1700 करोड़ रुपए की राशि का भुगतान आगामी 21 मई को किया जाएगा। विभाग ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं। कोरोना काल के दौरान पिछले दो वर्षों से बड़े कार्यक्रम नहीं हो पाए। इसलिए इस बार राजधानी रायपुर सहित प्रदेशभर में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *