Chhattisgarh | जापान पहुंचे CM विष्णुदेव साय ने असाकुसा मंदिर में की छत्तीसगढ़ की खुशहाली की कामना

Chhattisgarh | CM Vishnudev Sai, who reached Japan, prayed for the prosperity of Chhattisgarh at Asakusa Temple
रायपुर, 22 अगस्त 2025। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जापान पहुंचते ही सबसे पहले टोक्यो स्थित ऐतिहासिक असाकुसा मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ की 3 करोड़ जनता की खुशहाली, समृद्धि और निरंतर प्रगति की कामना की।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि असाकुसा मंदिर शांति और सामर्थ्य का प्रतीक है और इसका संदेश मानवता के लिए प्रेरणादायक है। यही भाव छत्तीसगढ़ की जनता की आकांक्षाओं में भी झलकता है।
यह यात्रा भारतीय व्यापार संवर्धन संगठन (ITPO) के आमंत्रण पर आयोजित है, जिसमें मुख्यमंत्री के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ का उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल जापान और दक्षिण कोरिया का दौरा कर रहा है। इस ग्लोबल आउटरीच मिशन का उद्देश्य छत्तीसगढ़ को अंतरराष्ट्रीय निवेश मानचित्र पर स्थापित करना और वैश्विक सहयोग के नए अवसर तलाशना है।