Chhattisgarh | CM Vishnudev Sai met Union Minister Chirag Paswan in Delhi.
नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री चिराग पासवान से उनके दिल्ली स्थित कार्यालय में सौजन्य मुलाकात की। बैठक के दौरान दोनों नेताओं के बीच छत्तीसगढ़ में खाद्य सुरक्षा, जनहित से जुड़े मुद्दे और विभिन्न विकासात्मक विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई।
मुख्यमंत्री साय ने राज्य की जरूरतों और केंद्र से अपेक्षित सहयोग को विस्तार से साझा किया। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने भी सभी मुद्दों को सकारात्मक रूप से लेते हुए हर संभव समर्थन का भरोसा दिया।
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह, सचिव राहुल भगत, और छत्तीसगढ़ की इन्वेस्टमेंट कमिश्नर रितु सैन भी मौजूद रहीं।
