Chhattisgarh | CM Vishnudev Sai met Union Health Minister JP Nadda in Delhi.
रायपुर/नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा से उनके निवास में सौजन्य मुलाकात की। बैठक में राज्य के स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने और चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार पर विस्तृत चर्चा हुई।
मुख्यमंत्री ने ग्रामीण एवं दूरस्थ क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण, विशेषज्ञ डॉक्टरों की उपलब्धता, मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर के आधुनिकीकरण, और केंद्र प्रायोजित स्वास्थ्य योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर सहयोग की आवश्यकता जताई। उन्होंने राज्य में नए मेडिकल कॉलेजों, अस्पतालों के विस्तार, और अत्याधुनिक उपकरणों की उपलब्धता को लेकर भी केंद्र से समर्थन मांगा।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्र जेपी नड्डा ने छत्तीसगढ़ को आवश्यक सहयोग और हर संभव सहायता प्रदान करने का भरोसा दिलाया। दोनों नेताओं के बीच छत्तीसगढ़ की स्वास्थ्य व्यवस्था को और अधिक मजबूत व सुलभ बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण पहलुओं पर सहमति बनी।
यह मुलाकात राज्य में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं और नए विकास कार्यों के लिए सकारात्मक कदम मानी जा रही है।
