August 17, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | राज्यपाल से CM विष्णुदेव साय, कैबिनेट विस्तार पर चर्चा …

Spread the love

Chhattisgarh | CM Vishnudev Sai meets Governor, discusses cabinet expansion

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ कैबिनेट का बहुप्रतीक्षित विस्तार संभवतः 18 अगस्त को हो सकता है। सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री ने इसी सिलसिले में राज्यपाल से मुलाकात की है और मंत्रिमंडल विस्तार अब कोई अड़चन नहीं है।

वर्तमान में कैबिनेट में 10 मंत्री हैं और दो पद खाली हैं। हरियाणा मॉडल के अनुसार 90 विधायकों में 13 मंत्री होते हैं, ऐसे में छत्तीसगढ़ में तीन और मंत्री बनाए जाने की संभावना है। हालांकि इन तीन पदों के लिए अभी संशय है। चर्चाओं में अमर अग्रवाल, गजेंद्र यादव और पुरंदर मिश्रा के नाम सामने आए हैं।

मंत्रियों के नाम और शपथ लेने का समय राजभवन में समारोह के कुछ घंटे पहले ही तय होगा। संभावना है कि बीजेपी इस बार कुछ अप्रत्याशित विधायकों को शपथ दिलाकर लोगों को चौंकाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *