Chhattisgarh | बस्तर में बाढ़ का जायजा लेने पहुंचे CM विष्णुदेव साय, हवाई निरीक्षण कर अधिकारियों संग की बैठक

Spread the love

Chhattisgarh | CM Vishnudev Sai arrived to take stock of the floods in Bastar, conducted aerial inspection and held a meeting with officials

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज बस्तर दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ मंत्री केदार कश्यप और मंत्री टंक राम वर्मा भी मौजूद रहे। निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री बस्तर, बीजापुर, सुकमा और दंतेवाड़ा के अधिकारियों के साथ बैठक कर बाढ़ प्रभावितों की सहायता संबंधी व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे हैं।

प्रशासन ने राहत शिविर किए स्थापित

प्रशासन की ओर से बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत शिविर स्थापित किए गए हैं। यहां प्रभावितों को भोजन और चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। साथ ही, दान के माध्यम से कपड़े और राहत सामग्री भी वितरित की जा रही है। रोटरी क्लब के सदस्यों और जनप्रतिनिधियों ने जरूरतमंदों तक सहायता पहुंचाई है।

जानकारी के मुताबिक अब तक 100 से अधिक परिवार बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। इनमें से 22 मकान पूरी तरह ढह गए हैं, जबकि कई मकानों को आंशिक नुकसान पहुंचा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *