Chhattisgarh | CM विष्णु देव साय का आज व्यस्त कार्यक्रम, कई अहम विभागों की होगी समीक्षा

Chhattisgarh | CM Vishnu Dev Sai has a busy schedule today, many important departments will be reviewed
रायपुर, 5 अगस्त 2025। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का आज का दिन विभागीय बैठकों और समीक्षाओं से भरा रहेगा। सुबह 10 बजे रायपुर से भिलाई के जयंती स्टेडियम के लिए रवाना होने के बाद, दोपहर 12 बजे वे नया रायपुर स्थित महानदी भवन पहुंचेंगे, जहां मुख्यमंत्री कार्यालय में अधिकारियों से फीडबैक लेंगे।
दोपहर 2 बजे मुख्यमंत्री वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की समीक्षा बैठक करेंगे। इसमें वन क्षेत्रों में चल रहे कार्य, पौधारोपण अभियान और जलवायु परिवर्तन से जुड़ी योजनाओं की प्रगति पर चर्चा होगी। इसके बाद दोपहर 3 बजे वे कौशल विकास विभाग की बैठक लेंगे, जिसमें युवाओं को स्वरोजगार, प्रशिक्षण और रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने पर मंथन किया जाएगा।
दिन का समापन दोपहर 4 बजे राज्य सैनिक बोर्ड की बैठक से होगा। इस बैठक में पूर्व सैनिकों और उनके परिजनों के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की जाएगी।
मुख्यमंत्री का यह कार्यक्रम शासन की प्राथमिकताओं को दर्शाता है, जिसमें पारदर्शिता, योजनाओं की समीक्षा और सुचारु क्रियान्वयन पर जोर दिया जा रहा है।