Chhattisgarh | सीएम ने जन्मदिन पर पीएम और शाह के भेजे इस खास तोहफे की लिए किया धन्यवाद
1 min readChhattisgarh | CM thanked for this special gift sent by PM and Shah on his birthday
रायपुर। केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा छत्तीसगढ़ में लगातार रेड की खबरें आ रही है। इसी के तहत आज ईडी की टीम रायपुर और भिलाई में कार्रवाई कर रही है। जानकारी के अनुसार इस बार ईडी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबी और स्टाफ को निशाना बनाया है.
आदरणीय प्रधानमंत्री जी एवं श्री अमित शाह जी!
मेरे जन्मदिन के दिन आज आपने मेरे राजनीतिक सलाहकार एवं मेरे OSD सहित करीबियों के यहाँ ED भेजकर जो अमूल्य तोहफा दिया है, इसके लिए बहुत आभार.
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) August 23, 2023
इधर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कारवाई को लेकर ट्वीट किया कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी एवं श्री अमित शाह जी!मेरे जन्मदिन के दिन आज आपने मेरे राजनीतिक सलाहकार एवं मेरे OSD सहित करीबियों के यहाँ ED भेजकर जो अमूल्य तोहफा दिया है, इसके लिए बहुत आभार.
मीडिया रिपोर्ट अनुसार ईडी सीएम के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा के निवास पर जांच कर रही है। ईडी ने सीएम के ओएसडी मनीष बंछोर, आशीष वर्मा और उनके एक करीबी कारोबारी विजय भाटिया के घर भी पहुंची है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में कथित शराब और कोयल परिवहन घोटाले को लेकर ईडी प्रदेश में लगता छापे की कार्यवाही कर रही है। इन मामलों में ईडी अब तक दर्जनभर से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है।