Chhattisgarh | CM Sai returns from Japan and South Korea visit, grand welcome
रायपुर, 30 अगस्त 2025। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आठ दिन के जापान और दक्षिण कोरिया के सफल विदेश दौरे के बाद आज रायपुर लौट आए। एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत हुआ। पारंपरिक कर्मा और पंथी नृत्यों से एयरपोर्ट परिसर सराबोर रहा। बड़ी संख्या में जुटे लोगों ने पुष्प वर्षा और गजमाला से मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया।
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि विदेश यात्रा बेहद सफल रही है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जापान यात्रा के दौरान तय हुए समझौतों के तहत 6 लाख करोड़ रुपये का निवेश भारत में होगा, जिसमें छत्तीसगढ़ को भी बड़ा हिस्सा मिलेगा। इससे प्रदेश में एआई, सेमीकंडक्टर, टेक्सटाइल और रक्षा क्षेत्र में निवेश बढ़ेगा और युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे।
उन्होंने कहा कि जापान और दक्षिण कोरिया दोनों देशों के व्यापार संगठनों से चर्चा के दौरान छत्तीसगढ़ में बड़े पैमाने पर निवेश की सहमति बनी। खाद्य प्रसंस्करण, टेक्सटाइल, एआई और सेमीकंडक्टर क्षेत्रों में कई निवेश प्रस्ताव मिले हैं। इससे प्रदेश में औद्योगिक विकास की नई राह खुलेगी।
मुख्यमंत्री ने बताया कि जापान के ओसाका वर्ल्ड एक्सपो में छत्तीसगढ़ ने अपना पवेलियन बनाया था, जहां प्रतिदिन 30 हजार से अधिक लोग पहुंचे। इस दौरान छत्तीसगढ़ की औद्योगिक संभावनाओं और संस्कृति को जापानी भाषा में प्रस्तुत किया गया। वहीं, पहली बार छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधिमंडल दक्षिण कोरिया पहुंचा और वहां भी कोरियन भाषा में प्रदेश की औद्योगिक नीतियों की जानकारी दी गई।
दक्षिण कोरिया में आईसीसीके के साथ एमओयू हुआ है, जिसके तहत वे छत्तीसगढ़ के नॉलेज पार्टनर बनेंगे और नई औद्योगिक इकाइयों के लिए स्किल्ड मैनपावर उपलब्ध कराएंगे।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि इस दौरे ने साबित किया है कि छत्तीसगढ़ निवेश को लेकर केवल देश तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि पूरी दुनिया में अपने लिए जगह बनाएगा और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर खोलेगा।
