Chhattisgarh | गोदड़ीवाला धाम में CM ने संत बाबा हरदास राम साहिब जी की बरसी महोत्सव में हुए शामिल

Spread the love

Chhattisgarh: CM participates in the death anniversary celebrations of Saint Baba Hardas Ram Sahib at Godriwala Dham.

रायपुर, 29 सितंबर 2025। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सोमवार देर रात राजधानी रायपुर के देवपुरी स्थित गोदड़ीवाला धाम पहुंचे। यहां उन्होंने संत शिरोमणि बाबा हरदास राम साहिब जी की 34वीं बरसी महोत्सव में शामिल होकर संत परंपरा को नमन किया और प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की।

मुख्यमंत्री साय ने धाम में स्थापित संत गेला राम साहिब जी की प्रतिमा के समक्ष मत्था टेककर आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि संत बाबा हरदास राम जी का जीवन त्याग, सेवा और समर्पण का प्रेरणास्रोत है। उनका आशीर्वाद छत्तीसगढ़ के हर घर में खुशहाली और समृद्धि लाएगा।

बरसी महोत्सव को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा “यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे संत बाबा हरदास राम जी की बरसी में शामिल होने का अवसर मिला। यह आयोजन केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि भक्ति, एकता और सामाजिक सेवा का उत्सव है।”

उन्होंने बताया कि धाम परिसर में समय-समय पर नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर, नेत्र जांच शिविर और रक्तदान शिविर आयोजित किए जाते हैं, जो संत बाबा की शिक्षाओं का जीवंत उदाहरण हैं।

सीएम ने संत समाज को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ की धार्मिक विरासत का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि यह भूमि माता कौशल्या का मायका और भगवान श्रीराम का ननिहाल है। भगवान श्रीराम ने अपने 14 साल के वनवास में से लगभग 10 साल छत्तीसगढ़ की धरा पर बिताए।

साय ने कहा कि प्रदेश सरकार श्रद्धालुओं को भगवान श्रीराम के दर्शन कराने हेतु ‘श्री रामलला दर्शन योजना’ संचालित कर रही है। इस योजना के तहत पिछले वर्ष 22 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने अयोध्या जाकर श्रीरामलला के दर्शन किए।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ विधायक मोतीलाल साहू, विधायक पुरन्दर मिश्रा, छत्तीसगढ़ राज्य खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष नन्द कुमार साहू, छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अनिल थौरानी, ललित जयसिंह, श्रीचंद सुंदरानी समेत अनेक जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *