January 18, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | प्रधानमंत्री मोदी को विदेशी सम्मान पर सीएम ने दी बधाई

1 min read
Spread the love

Chhattisgarh | CM congratulated Prime Minister Modi on foreign honor

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गुयाना और डोमिनिका द्वारा सम्मानित किए जाने पर बधाई दी है। उन्होंने कहा कि यह सम्मान भारत के ‘वसुधैव कुटुंबकम’ की भावना को मजबूती देता है और 140 करोड़ भारतवासियों के लिए गौरवपूर्ण क्षण है।

प्रधानमंत्री मोदी को गुयाना के सर्वोच्च नागरिक सम्मान “द ऑर्डर ऑफ एक्सीलेंस” और डोमिनिका के सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान “डोमिनिका अवार्ड ऑफ ऑनर” से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उनके वैश्विक नेतृत्व और भारत की वैश्विक प्रतिष्ठा में योगदान को दर्शाता है।

सीएम विष्णु देव साय ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करके प्रधानमंत्री मोदी को बधाई दी और कहा कि यह सम्मान भारत के लिए गर्व का क्षण है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व की प्रशंसा की और कहा कि यह सम्मान उनकी वैश्विक प्रतिष्ठा को और बढ़ाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *