November 21, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | सीडब्लूसी मीटिंग में ग्रुप डिस्कशन कर लौटे सीएम बघेल, सोनिया गांधी से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा, छत्तीसगढ़ में काम की तारीफ

1 min read
Spread the love

CM Baghel returned after group discussion in CWC meeting, discussed various issues with Sonia Gandhi, praised the work in Chhattisgarh

रायपुर। एक दिन के प्रवास पर दिल्ली गए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल देर रात रायपुर वापस लौट आए। रायपुर हवाई अड्‌डे पर प्रेस प्रतिनिधियों से चर्चा में मुख्यमंत्री ने कहा, कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में उदयपुर चिंतन शिविर के एजेंडे पर चर्चा हुई है। विभिन्न विषयों पर वहां ग्रुप डिस्कशन होगा। उसके बाद सोनिया जी फैसला लेंगी।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, दिल्ली में सीडब्ल्यूसी की बैठक थी। इसमें उदयपुर के चिंतन शिविर के एजेंडे पर चर्चा हुई। संगठन ने अलग-अलग नेताओं को विभिन्न विषयों पर बनी समितियाें की जिम्मेदारी दी है। इसमें मल्लिकार्जुन खड़गे, पी चिदंबरम, मुकुल वासनिक, दीपेंदर हुड्‌डा और राजा बरार शामिल हैं। इन समितियों में संगठन, सामाजिक न्याय, युवा, आर्थिक और कृषि जैसे छह विषय शामिल हैं। इनकी तैयार रिपोर्ट पर बैठक में चर्चा हुई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, 13,14 और 15 मई को उदयपुर में चिंतन शिविर होगा। उसी की तैयारी थी। चिंतन शिविर में इन सब विषयों पर ग्रुप डिस्कशन होगा। उसके आधार पर एक पेपर तैयार होगा। उसपर सोनिया जी फैसला लेंगी।

बताया, प्रदेश दौरे को मिल रहा बेहतर रिस्पांस

प्रदेश के विधानसभावार दौरे के संबंध में पूछे गए एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा, हम तो शासकीय योजनाओं की जमीनी हकीकत जानने निकले थे। बहुत अच्छा रिस्पांस है। किसान हमसे प्रसन्न हैं। छात्र-छात्राओं, महिलाओं, गरीब लोगों से मिलकर योजनाओं की जानकारी ले रहे हैं। जहां-जहां कमी दिख रही है, उसके लिए निर्देश दे रहे हैं। उसे भी सुधारा जाएगा।

आज लुण्ड्रा विधानसभा के दौरे पर मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 10 मई को एक बार फिर विधानसभावार दौरे पर निकल रहे हैं। मंगलवार को वे लुण्ड्रा विधानसभा क्षेत्र सहनपुर जाएंगे। वहां से बटवाही होते हुए शाम को वे अंबिकापुर पहुंच जाएंगे। यहां सबसे पहले वे महामाया मंदिर जाकर पूजा-अर्चना करेंगे। शाम को गोंडवाना भवन में आयोजित आदिवासी सम्मेलन में शामिल होने जाएंगे। देर शाम वे अंबिकापुर सर्किट हाउस में विभिन्न राजनीतिक-सामाजिक प्रतिनिधिमंडलों से भेंट मुलाकात करने वाले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *