Chhattisgarh | मुख्यमंत्री का ऐलान, अधूरी सिंचाई योजनाएं अब होंगी पूरी – किसानों को मिलेगा भरपूर पानी !

Chhattisgarh | Chief Minister’s announcement, incomplete irrigation schemes will now be completed – farmers will get plenty of water!
रायपुर, 08 अगस्त 2025. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज मंत्रालय (महानदी भवन) में जल संसाधन विभाग की लंबित सिंचाई परियोजनाओं की गहन समीक्षा की। उन्होंने सख्त निर्देश दिए कि “2015 से पहले की अधूरी जल परियोजनाएं अब किसी भी हाल में पूरी की जाएं।”
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश एक कृषिप्रधान राज्य है, और जल परियोजनाओं की धीमी रफ्तार किसानों को नुकसान पहुंचा रही है। अगर ये योजनाएं समय पर पूरी हो जाएं, तो छत्तीसगढ़ का सिंचित रकबा कई गुना बढ़ सकता है, जिससे किसानों को साल भर पर्याप्त पानी मिलेगा और उत्पादन में भी भारी बढ़ोतरी होगी।
मुख्यमंत्री के निर्देशों की मुख्य बातें –
सभी अधूरी परियोजनाएं प्राथमिकता से पूरी की जाएं
निर्माण कार्यों की रफ्तार बढ़ाने के लिए ठोस रणनीति बनाई जाए
समयबद्ध तरीके से रिपोर्ट दी जाए
किसानों को जल्दी से जल्दी लाभ मिलना चाहिए
बैठक में उपस्थित प्रमुख अधिकारी:
जल संसाधन मंत्री श्री केदार कश्यप
सचिव श्री राजेश टोप्पो (जल संसाधन विभाग)
मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री सुबोध कुमार सिंह
सचिव श्री पी. दयानंद व श्री राहुल भगत
संयुक्त सचिव डॉ. रवि मित्तल
प्रमुख अभियंता श्री इंद्रजीत उईके समेत अन्य अधिकारी
बैठक में प्रजेंटेशन के जरिए सभी लंबित योजनाओं की स्थिति बताई गई, जिनमें से कई परियोजनाएं ऐसी हैं जो 10 साल से अधूरी पड़ी हैं।
अब सरकार का फोकस यही है – “हर किसान तक पानी पहुंचे, हर खेत लहलहाए!”