Chhattisgarh | मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रक्षाबंधन पर दी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं

Chhattisgarh | Chief Minister Vishnudev Sai wished the people of the state on Rakshabandhan
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रक्षाबंधन पर्व के पावन अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने इस पर्व को भाई-बहन के प्रेम, विश्वास और सुरक्षा के अटूट बंधन का प्रतीक बताते हुए सभी नागरिकों के सुख, समृद्धि और सौहार्द की कामना की।
मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि रक्षाबंधन भारतीय संस्कृति की समृद्ध परंपरा का उत्सव है, जिसमें बहनें अपने भाइयों की लंबी उम्र और समृद्धि की प्रार्थना करती हैं, और भाई बहनों की रक्षा व सम्मान का संकल्प लेते हैं। उन्होंने कहा कि यह पर्व पारिवारिक और सामाजिक रिश्तों को मजबूती देने के साथ-साथ आपसी प्रेम, विश्वास और दायित्वबोध को भी उजागर करता है।
मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से अपील की कि वे इस अवसर पर समाज में सौहार्द्र, भाईचारे और महिला सम्मान को और सशक्त बनाने का संकल्प लें। उन्होंने खासतौर पर बेटियों, बहनों और मातृशक्ति को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दीं और कहा कि राज्य सरकार महिला सशक्तिकरण, सुरक्षा और सम्मान के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
श्री साय ने विश्वास जताया कि यह पर्व सभी नागरिकों के जीवन में प्रेम, उमंग और नई ऊर्जा का संचार करेगा।