Chhattisgarh | Chief Minister Vishnudev Sai participated in the Ravanbhantha and Shankarnagar Dussehra celebrations in Raipur.
रायपुर, 2 अक्टूबर 2025। राजधानी रायपुर में रावणभांठा और शंकरनगर दशहरा उत्सव भव्यता के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय विशेष रूप से शामिल हुए और विशाल जनसमूह को संबोधित किया। कार्यक्रम में रावण दहन और आतिशबाजी का मनमोहक नजारा देखने हजारों की भीड़ उमड़ी।
मुख्यमंत्री ने दिया आह्वान – भीतर के रावण को करें खत्म
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने विजयादशमी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह पर्व अधर्म पर धर्म और असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक है। उन्होंने कहा “सत्य परेशान हो सकता है, पर पराजित नहीं होता। अंततः सत्य की ही विजय होती है।”
मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ और प्रभु श्रीराम के गहरे संबंधों का उल्लेख करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ माता कौशल्या का मायका और प्रभु राम का ननिहाल है, इसलिए यहां उन्हें स्नेहपूर्वक ‘भांचा राम’ कहा जाता है। उन्होंने कहा कि वनवास काल के दौरान श्रीराम ने छत्तीसगढ़ में लंबा समय बिताया, जिसके प्रमाण आज भी राज्य के विभिन्न हिस्सों में मिलते हैं।
श्री साय ने जनता से आह्वान किया कि वे अपने भीतर छिपे काम, क्रोध, अहंकार, लोभ, मोह और माया रूपी रावण का नाश करें और समाज व राष्ट्र के विकास में सकारात्मक भूमिका निभाएँ।
सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने दी शुभकामनाएं
इस अवसर पर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि रावणभांठा में दशहरा उत्सव मनाने की परंपरा लगभग 150 वर्षों से जारी है। उन्होंने इसे प्रभु बालाजी महाराज का आशीर्वाद बताया और विजयादशमी को असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक कहा।
विधायक सुनील सोनी और महापौर मीनल चौबे ने भी लोगों को संबोधित कर दशहरे की शुभकामनाएं दीं।
जनप्रतिनिधियों और श्रद्धालुओं की रही बड़ी उपस्थिति
कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, सीएसआईडीसी अध्यक्ष राजीव अग्रवाल, पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, दूधाधारी मठ से जुड़े पदाधिकारी, खम्हारडीह सार्वजानिक दशहरा एवं सांस्कृतिक समिति के सदस्य और श्रद्धालु उपस्थित रहे।
रावणभांठा और शंकरनगर का यह भव्य आयोजन रायपुर की सांस्कृतिक और धार्मिक परंपरा का अनूठा उदाहरण रहा।
