Chhattisgarh | Chief Minister Vishnudev Sai meets KITA, new opportunities for investment and technical cooperation in Chhattisgarh
सियोल/रायपुर, 28 अगस्त 2025। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज दक्षिण कोरिया के सबसे बड़े व्यापार संगठन कोरिया इंटरनेशनल ट्रेड एसोसिएशन (KITA) के चेयरमैन श्री जिन सिक युन और वाइस प्रेसिडेंट श्री किम की ह्यून से सियोल में मुलाकात की। 77,000 से अधिक सदस्यों वाला यह संगठन एशिया का अग्रणी व्यापारिक मंच है।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने औद्योगिक नीति 2024–30, राज्य के प्राकृतिक संसाधन, कुशल मानव संसाधन और निवेश-अनुकूल वातावरण को प्रस्तुत करते हुए छत्तीसगढ़ और कोरिया के बीच निवेश, तकनीकी सहयोग और स्किलिंग के क्षेत्र में साझेदारी पर चर्चा की।
मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि “दक्षिण कोरिया और छत्तीसगढ़ के बीच यह संवाद व्यापारिक रिश्तों से आगे बढ़कर सांस्कृतिक और तकनीकी साझेदारी का सेतु बनेगा। इससे युवाओं को आधुनिक उद्योगों में अवसर मिलेंगे और प्रदेश के औद्योगिक विकास को नई दिशा मिलेगी।”
बैठक में KITA के प्रतिनिधियों ने छत्तीसगढ़ की संभावनाओं और निवेश-अनुकूल नीतियों में गहरी रुचि दिखाई। उन्होंने कहा कि कोरियाई कंपनियाँ निकट भविष्य में छत्तीसगढ़ में निवेश और साझेदारी के ठोस कदम उठाएँगी।
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार निवेशकों को सिंगल-विंडो क्लीयरेंस, त्वरित स्वीकृति और मजबूत आधारभूत ढांचा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने विश्वास जताया कि यह सहयोग प्रदेश को वैश्विक औद्योगिक मानचित्र पर नई पहचान देगा।
मुख्यमंत्री श्री साय ने बताया कि खाद्य प्रसंस्करण, इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोबाइल, स्टील और नवीकरणीय ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में निवेश से न केवल रोजगार के हजारों अवसर सृजित होंगे, बल्कि तकनीकी हस्तांतरण से स्थानीय उद्योगों की गुणवत्ता और प्रतिस्पर्धात्मक क्षमता भी बढ़ेगी।
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ केवल प्राकृतिक संसाधनों से समृद्ध नहीं है, बल्कि यहाँ का युवा वर्ग मेहनती और प्रतिभाशाली है। कोरियाई कंपनियों के सहयोग से उन्हें स्किलिंग और तकनीकी प्रशिक्षण के अवसर मिलेंगे, जिससे राज्य की मानव संसाधन क्षमता वैश्विक स्तर पर मजबूत होगी।