March 31, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने “सौगात-ए-मोदी” के तहत मुस्लिम बहनों को दी सौगात, 500 जरूरतमंद महिलाओं को मिले उपहार

Spread the love

Chhattisgarh | Chief Minister Vishnudev Sai gave a gift to Muslim sisters under “Saugat-e-Modi”, 500 needy women received gifts

रायपुर, 29 मार्च 2025। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने “सौगात-ए-मोदी” पहल के तहत मुस्लिम समाज की जरूरतमंद महिलाओं को उपहार वितरित कर सामाजिक सौहार्द का संदेश दिया। मुख्यमंत्री निवास में आयोजित कार्यक्रम में 500 महिलाओं को गिफ्ट पैकेट प्रदान किए गए, जिसमें लेडीज सूट का कपड़ा, सेवइयां, खजूर और मिठाइयां शामिल थीं।

मुख्यमंत्री साय ने मुस्लिम बहनों को ईद की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए कहा, “ईद का पर्व प्रेम, एकता और भाईचारे का प्रतीक है। यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के ‘सबका साथ, सबका विकास’ के संकल्प को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।”

रायपुर में हुआ गिफ्ट वितरण कार्यक्रम

डॉ. सलीम राज ने बताया कि इससे पहले रायपुर में अल्पसंख्यक मोर्चा और छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के तत्वावधान में 500 जरूरतमंद महिलाओं को गिफ्ट पैकेट वितरित किए गए।

कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्यजन

इस अवसर पर अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी, वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज, प्रदेश अध्यक्ष शकील अहमद, एम. इकबाल, संजय श्रीवास्तव, शाहिद खान, रजिया खान और आबिदा खान सहित बड़ी संख्या में गणमान्यजन उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तरह की पहल समाज में समरसता को बढ़ावा देती हैं और हर वर्ग के उत्थान की दिशा में सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *