Chhattisgarh | Chief Minister Vishnudev Sai gave a big gift to Baghbahar.
रायपुर, 30 सितंबर 2025। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने जशपुर जिले के बागबहार क्षेत्र के लिए एक बड़ी सौगात दी है। मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप जिले में विश्राम गृह भवन के निर्माण के लिए 1 करोड़ 65 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है। निविदा प्रक्रिया पूरी होते ही निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।
फरसाबहार में भी मिली सुविधा
जिले के फरसाबहार में भी विश्राम गृह निर्माण के लिए 1 करोड़ 72 लाख रुपए की मंजूरी पहले ही दी जा चुकी है।
विश्राम गृह का महत्व
बागबहार क्षेत्र में लंबे समय से विश्राम गृह की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। इसके निर्माण से:
आम नागरिकों को सुविधा मिलेगी
सरकारी और अर्धसरकारी कार्यक्रमों के आयोजन में सहूलियत होगी
जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और बाहर से आने वाले मेहमानों के ठहरने की उत्तम व्यवस्था होगी
विकास की नई इबारत
जिले में लगातार सड़क, पुल, स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यटन और जनसुविधाओं से जुड़ी योजनाओं को धरातल पर उतारा जा रहा है। ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया और कहा कि बागबहार में विश्राम गृह बनने से क्षेत्र का गौरव बढ़ेगा और स्थानीय लोगों को लंबे समय से चली आ रही सुविधा की कमी पूरी होगी।
घोषणाओं पर त्वरित अमल
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की घोषणाओं पर तुरंत अमल किया जा रहा है। इसी कारण जिले में एक के बाद एक विकास कार्यों को मंजूरी मिल रही है और आमजन सीधे लाभान्वित हो रहे हैं।