Chhattisgarh: Chief Minister Vishnu Dev Sai performed puja on the occasion of Lord Vishwakarma Jayanti.
रायपुर, 17 सितम्बर 2025। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज राजधानी रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास में भगवान विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। इस मौके पर केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अन्नपूर्णा देवी, प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े और छत्तीसगढ़ राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती वर्णिका शर्मा भी उपस्थित रहीं।
मुख्यमंत्री ने भगवान विश्वकर्मा को नमन करते हुए प्रदेशवासियों को शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि भगवान विश्वकर्मा को संसार का प्रथम वास्तुकार और सृजन-निर्माण का देवता माना जाता है। श्रम की सार्थकता और सृजन की भावना को समाज में प्रतिष्ठित करने का श्रेय भी उन्हीं को है।
श्री साय ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ के श्रमवीर प्रदेश की प्रगति और निर्माण के वास्तविक आधारस्तंभ हैं। विश्वकर्मा जयंती का यह अवसर हमें समर्पण, ईमानदारी और निष्ठा के साथ कार्य करने की प्रेरणा देता है।
