August 18, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने टाउन हॉल में छायाचित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ …

Spread the love

Chhattisgarh | Chief Minister Vishnu Dev Sai inaugurated the photo exhibition in the town hall …

रायपुर, 16 अगस्त 2025। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में राजधानी रायपुर के ऐतिहासिक टाउन हॉल में आयोजित छायाचित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने किया। इस प्रदर्शनी में छत्तीसगढ़ के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की जीवनगाथा, आज़ादी की लड़ाई में प्रदेश की भागीदारी और राज्य शासन की उपलब्धियों का प्रभावशाली चित्रण किया गया है।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि यह प्रदर्शनी युवाओं और स्कूली छात्रों के लिए अत्यंत प्रेरणादायी है। इससे नई पीढ़ी को आज़ादी की लड़ाई में छत्तीसगढ़ की भूमिका, जननायकों का जीवन संघर्ष और उनके योगदान को विस्तार से समझने का अवसर मिलेगा। उन्होंने जनसंपर्क विभाग द्वारा किए गए इस प्रयास की सराहना की।

क्विज प्रतियोगिता में भी शामिल हुए मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री ने प्रदर्शनी के दौरान छत्तीसगढ़ से जुड़ी जानकारी पर आधारित क्विज प्रतियोगिता “कोन बनही गुनिया” में भी हिस्सा लिया और सवालों के जवाब दिए। उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिता युवाओं, बच्चों और इतिहास में रुचि रखने वालों के लिए अत्यंत उपयोगी है।

प्रदर्शनी की खासियत

छत्तीसगढ़ के स्वतंत्रता सेनानियों के दुर्लभ दस्तावेज और ऐतिहासिक क्षण

आज़ादी की लड़ाई के दौरान भारत छोड़ो आंदोलन सहित कई संघर्षों की झलक

राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और उपलब्धियों का प्रदर्शन

वर्चुअल रियलिटी तकनीक से ऐतिहासिक व सांस्कृतिक तथ्यों की प्रस्तुति

“कौन बनेगा करोड़पति” की तर्ज पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता “कोन बनही गुनिया”

जनता के लिए प्रवेश निःशुल्क

यह प्रदर्शनी 15 से 21 अगस्त तक प्रतिदिन सुबह 10:30 बजे से रात 8:00 बजे तक आम जनता के लिए निःशुल्क खुली रहेगी।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री सुबोध कुमार सिंह, सचिव श्री पी. दयानंद, सचिव डॉ. बसवराजु एस., संयुक्त सचिव डॉ. रवि मित्तल, रायपुर कलेक्टर श्री गौरव सिंह सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक और अधिकारी उपस्थित थे।

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *