August 18, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने एसबीआई साइबर सुरक्षा रथ को दिखाई हरी झंडी …

Spread the love

Chhattisgarh | Chief Minister Vishnu Dev Sai flagged off the SBI Cyber Security Rath …

रायपुर, 16 अगस्त 2025। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राजधानी रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास से भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के साइबर सतर्कता रथ को झंडी दिखाकर रवाना किया। इस रथ के माध्यम से 15 अगस्त से 30 नवंबर 2025 तक प्रदेशभर में राज्य स्तरीय साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि डिजिटल लेन-देन ने जिंदगी को आसान बनाया है, लेकिन साइबर ठगी जैसी चुनौतियां भी सामने आई हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपनी बैंक संबंधी गोपनीय जानकारी, पासवर्ड और ओटीपी किसी से भी साझा न करें और अनजान लिंक पर क्लिक करने से बचें।

जागरूकता अभियान की खासियत

ऑडियो-वीडियो वैन, नुक्कड़ नाटक और कठपुतली नाटक के माध्यम से लोगों को साइबर सुरक्षा की जानकारी दी जाएगी।

प्रदेश के 33 जिलों में यह रथ भ्रमण करेगा।

29 साइबर क्राइम हॉटस्पॉट क्षेत्रों पर विशेष फोकस रहेगा।

हेल्पलाइन नंबर 1930 पर ऑनलाइन धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।

मुख्यमंत्री ने कहा, “ज़रा सी लापरवाही मेहनत की कमाई पर भारी पड़ सकती है। हमारा लक्ष्य है कि अधिक से अधिक लोग जागरूक हों और साइबर अपराध से खुद को सुरक्षित रखें।”

इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक के डीजीएम श्री राकेश सिन्हा, एजीएम श्री दीपक कुमार सिन्हा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *