Chhattisgarh | दिशा समिति बैठक में मुख्यमंत्री साय सख्त …

Spread the love

Chhattisgarh | Chief Minister says strict in Disha Committee meeting…

रायपुर, 22 नवंबर 2025। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में मंत्रालय महानदी भवन में राज्य स्तरीय दिशा समिति की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई, जिसमें केंद्र एवं राज्य पोषित कुल 81 योजनाओं की गहन समीक्षा की गई। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि कोई भी पात्र हितग्राही किसी भी योजना के लाभ से वंचित न रहे और सभी योजनाओं का क्रियान्वयन समयबद्ध, पारदर्शी और प्रभावी ढंग से सुनिश्चित किया जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि दिशा समिति की बैठकें विकास कार्यों की दिशा तय करने वाली महत्वपूर्ण कड़ी हैं और प्रत्येक छह माह में इनका आयोजन अनिवार्य है। उन्होंने सांसदों से जिला स्तरीय बैठकों में नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने की भी अपील की।

ग्रामीण क्षेत्रों की योजनाओं की विस्तृत समीक्षा

मुख्यमंत्री साय ने ग्रामीण विकास की प्रमुख योजनाओं मनरेगा, पीएम आवास ग्रामीण, ग्रामीण आजीविका मिशन, सांसद आदर्श ग्राम योजना और पीएम ग्राम सड़क योजना की प्रगति पर विस्तृत चर्चा की। कृषि योजनाओं जैसे पीएम फसल बीमा, पीएम किसान सम्मान निधि और पीएम जनमन की स्थिति का भी मूल्यांकन किया गया। उन्होंने निर्देश दिए कि शत-प्रतिशत पात्र किसानों को योजनाओं का लाभ समय पर मिले।

डेयरी विकास में धीमी प्रगति पर नाराज़गी

राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड के सहयोग से चल रही डेयरी समग्र विकास योजना की धीमी रफ्तार पर मुख्यमंत्री ने असंतोष जताते हुए लक्ष्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने अनुसूचित जनजाति और पारंपरिक दुग्ध उत्पादकों दोनों को योजना से जोड़ने की आवश्यकता दोहराई।

शहरी योजनाओं और आयुष्मान कार्ड की समीक्षा

शहरी प्रशासन विभाग की समीक्षा में पीएम आवास शहरी, मिशन अमृत और पीएम स्वनिधि की प्रगति पर चर्चा की गई। मुख्यमंत्री ने शहरी आवास निर्माण में पारदर्शिता और समय सीमा का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

इसके साथ ही प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY) के तहत आयुष्मान कार्ड और वय वंदन कार्ड वितरण की प्रगति की जानकारी ली गई। मुख्यमंत्री ने विशेष अभियान चलाकर आयुष्मान कार्ड बनाने और शिकायतों पर कार्रवाई के लिए राज्य स्तरीय हेल्पलाइन जारी करने के निर्देश दिए।

मातृ-शिशु पोषण और ‘न्योता भोज’ पर विशेष चर्चा

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, पोषण अभियान और मध्याह्न भोजन योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि स्वस्थ महिला और स्वस्थ बच्चा ही स्वस्थ प्रदेश का आधार हैं। उन्होंने ‘न्योता भोज’ पहल की निरंतरता और बढ़ती सहभागिता पर संतोष व्यक्त किया।

भारत नेट परियोजना में देरी पर कड़ी नाराज़गी

टेलिकॉम सेक्टर की भारत नेट परियोजना की धीमी रफ्तार पर मुख्यमंत्री ने कड़ी नाराज़गी जताई। उन्होंने निर्देश दिया कि फाइबर नेटवर्क का कार्य तुरंत पूरा किया जाए और बस्तर एवं दूरस्थ क्षेत्रों में नेटवर्क विस्तार को उच्च प्राथमिकता दी जाए।

बैठक में राज्यसभा सांसद श्री देवेंद्र प्रताप सिंह सहित कई जनप्रतिनिधि, मुख्य सचिव श्री विकासशील और विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *