January 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | रायपुर में आधार ऑपरेटर्स ने किया हड़ताल का ऐलान

1 min read
Spread the love

Chhattisgarh | Chief Minister Sai’s new facility for farmers

 

रायपुर। आधार ऑपरेटर्स ने 18 से 20 नवंबर तक तीन दिनों की हड़ताल का ऐलान किया है, जिससे 1600 से ज्यादा आधार केंद्र बंदहोने की कगार पर हैं।

इसकी वजह यह है कि चिप्स द्वारा प्रदेशभर के आधार केंद्रों को इनहाउस मॉडल में शिफ्ट करने की योजना बनाई गई है, लेकिनऑपरेटर्स को आवश्यक किट उपलब्ध नहीं कराए गए हैं।

हड़ताल की वजहें

– _इनहाउस मॉडल में शिफ्ट करने की योजना_: चिप्स के नियमों के तहत अब सभी आधार केंद्र शासकीय परिसरों से संचालित होंगे।

– _आवश्यक उपकरण नहीं मुहैया कराए गए_: ऑपरेटर्स को कंप्यूटर, प्रिंटर, लैपटॉप जैसे आवश्यक उपकरण नहीं दिए गए हैं।

– _ऑपरेटर्स का विरोध_: ऑपरेटर्स अपने खुद के संसाधनों पर आधार संचालन नहीं कर पाएंगे, जिसे लेकर उन्होंने विरोध जताया है।

आधार ऑपरेटर्स ने अपने केंद्रों पर नोटिस भी चस्पा कर दिया है, जिसमें हड़ताल की जानकारी दी गई है। यह हड़ताल आधार सेवाओंको प्रभावित कर सकती है, इसलिए लोगों को इसके लिए तैयार रहना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *