August 17, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | मुख्यमंत्री ने मेधावी बेटियों को किया सम्मानित, 25 वर्षों में छत्तीसगढ़ ने हर क्षेत्र में बनाए नए कीर्तिमान

Spread the love

Chhattisgarh | Chief Minister Sai paid tribute to Atal Bihari Vajpayee, said – “The creation of Chhattisgarh is his contribution”

रायपुर, 16 अगस्त 2025। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने राजधानी रायपुर में आयोजित आईबीसी 24 स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप 2025 कार्यक्रम में प्रदेश की 12वीं कक्षा की प्रवीण्य सूची में शामिल बेटियों को सम्मानित किया और उन्हें आर्थिक सहायता के चेक प्रदान किए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कड़ी मेहनत से सफलता अवश्य मिलती है और बेटियों को आने वाले समय में मिलने वाली जिम्मेदारियों को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाने की सलाह दी। उन्होंने बताया कि यह स्कॉलरशिप न केवल आत्मविश्वास बढ़ाने में सहायक है, बल्कि गरीब परिवारों के बच्चों के उच्च शिक्षा के सपनों को साकार करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

मुख्यमंत्री श्री साय ने छत्तीसगढ़ की 25 वर्षों की विकास यात्रा का उल्लेख करते हुए कहा कि राज्य बनने से पहले प्रदेश लंबे समय तक पिछड़ा रहा। श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी के प्रयासों से छत्तीसगढ़ अस्तित्व में आया और विकास की राह पर बढ़ा। उन्होंने ‘विकसित छत्तीसगढ़’ का रोडमैप तैयार करने और राज्य के हर नागरिक की भागीदारी से इसे साकार करने की बात कही।

मुख्यमंत्री ने शिक्षा को विकास का मूल मंत्र बताया। पिछले 25 वर्षों में प्रदेश में आईआईटी, आईआईएम, एम्स और 10 से अधिक मेडिकल कॉलेज स्थापित हुए हैं। दूरदराज के अंचलों में अब स्कूल शिक्षकविहीन नहीं हैं और शिक्षकों की व्यवस्था में सुधार किया गया है।

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ खनिज संपदा और औद्योगिक संभावनाओं वाला प्रदेश है। नई औद्योगिक नीति के तहत मात्र डेढ़ वर्ष में 6.50 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में युवाओं को कौशल अनुरूप रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है।

कार्यक्रम में छात्राओं ने मुख्यमंत्री से खेल, तकनीक और एआई से संबंधित सवाल किए। मुख्यमंत्री ने बताया कि खेलो इंडिया सेंटर के माध्यम से खिलाड़ियों की प्रतिभा निखारने और तकनीक-आधारित शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए ठोस कदम उठाए गए हैं।

इस अवसर पर प्रदेश भर से 12वीं कक्षा में जिला टॉपर और राज्य प्रवीण्य सूची में शामिल छात्राओं को सम्मानित किया गया। आईबीसी 24 समूह के चेयरमैन श्री सुरेश गोयल, गणमान्य नागरिक और परिजन भी कार्यक्रम में उपस्थित थे।

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *