August 18, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | मुख्यमंत्री साय ने अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित की, कहा – “छत्तीसगढ़ का निर्माण उनकी देन”

Spread the love

Chhattisgarh | Chief Minister Sai paid tribute to Atal Bihari Vajpayee, said – “The creation of Chhattisgarh is his contribution”

रायपुर, 16 अगस्त 2026। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर राजधानी रायपुर स्थित अवंती विहार चौक पर आयोजित पुष्पांजलि कार्यक्रम में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि आज हम छत्तीसगढ़वासी अपने पते में जिस “छत्तीसगढ़” शब्द का उपयोग करते हैं, वह श्रद्धेय अटल जी की ही देन है। वे हमारे राज्य के निर्माता के रूप में सदैव स्मरणीय रहेंगे।

उन्होंने अटल जी की बहुमुखी प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि वे पत्रकार, कवि और राजनेता के रूप में अपनी अलग पहचान बनाने में सफल रहे और उनकी वाणी आज भी लोगों के मन में गूंजती है। मुख्यमंत्री ने बताया कि 25 सप्ताह तक चलने वाले छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के ‘रजत महोत्सव’ का शुभारंभ किया गया है। इस वर्ष को अटल जी की स्मृति में ‘अटल निर्माण वर्ष’ घोषित किया गया है, जिसमें अधोसंरचना विकास के लिए विशेष बजट का प्रावधान रखा गया है।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि अटल जी ने जिस उद्देश्य से छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण किया, उस उद्देश्य की पूर्ति करते हुए राज्य तेजी से विकास की राह पर आगे बढ़ रहा है। अगले 25 वर्षों के लिए ‘छत्तीसगढ़ अंजोर विजन-2047’ रोडमैप तैयार किया गया है।

संस्मरण साझा करते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि उन्हें अटल जी के व्याख्यान सुनने का अवसर प्राप्त हुआ और संसद में छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण संबंधी बिल पर हुई चर्चा को भी देखा। उन्होंने कहा कि अटल जी ने सिद्धांतों और मूल्यों की राजनीति को महत्व दिया और राजनीति को केवल सत्ता प्राप्ति का माध्यम नहीं माना।

कार्यक्रम में विधायक पुरंदर मिश्रा, राज्य खाद्य नागरिक एवं आपूर्ति निगम के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, अवंती विहार व्यापारी संघ के पदाधिकारी और अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *