Chhattisgarh | मुख्यमंत्री ने हिन्दू नववर्ष कैलेंडर का किया विमोचन, अब मिलेगी तीज त्योहारों की जानकारी
1 min read
Chief Minister released Hindu New Year Calendar, now information about Teej festivals will be available
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहां अपने निवास कार्यालय में रावतपुरा सरकार लोक कल्याण ट्रस्ट द्वारा प्रकाशित हिंदू नववर्ष कैलेंडर का विमोचन किया। इस अवसर पर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष जे.के. उपाध्याय, मैनेजिंग ट्रस्टी अतुल तिवारी एवँ सदस्यगण उपस्थित थे।
श्री उपाध्याय ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा पहली बार हिन्दू नववर्ष पर आधारित कैलेंडर का निर्माण किया गया है, जिसमें तीज-त्यौहारों, तिथियों और शुभ मुहूर्तों का विधिवत उल्लेख किया गया है। उन्होंने ट्रस्ट के कार्यों का उल्लेख करते हुए बताया कि चित्रकूट और रावतपुरा धाम में संस्कृत स्कूलों की स्थापना की गई है, जहाँ विद्यार्थियों को निःशुल्क शिक्षा के साथ ही निःशुल्क भोजन और आवास की सुविधायें उपलब्ध है। यहां विद्यार्थियों को आधुनिक शिक्षा के साथ ही भारत की पुरातन संस्कृति एवँ समृद्ध परम्पराओं की भी जानकारी दी जाती है।