September 22, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | मुख्यमंत्री ने किया छत्तीसगढ़ी पत्रिका ‘अरई तुतारी’ और गीत संग्रह ‘चंदन अस मोर गांव के माटी’ का विमोचन

1 min read
Spread the love

Chief Minister released Chhattisgarhi magazine ‘Arai Tutari’ and song collection ‘Chandan As Mor Gaon Ke Mati’

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस पर आज शाम अपने निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ी मासिक पत्रिका ‘अरई तुतारी’ और छत्तीसगढ़ी गीत संग्रह ‘चंदन अस मोर गांव के माटी’ का विमोचन किया। मासिक पत्रिका ‘अरई तुतारी’ की सम्पादकीय टीम के सदस्यों ने मुख्यमंत्री को बताया कि ‘अरई तुतारी’ छत्तीसगढ़ी भाषा की पहली मासिक पत्रिका है। इसमें छत्तीसगढ़ की संस्कृति के विविध आयामों जैसे यहां के पर्व, लोकनृत्य, पर्यटन स्थल, सिनेमा, साहित्य आदि से जुड़े आलेखों का संग्रह छत्तीसगढ़ी भाषा में किया गया है।

छत्तीसगढ़ी गीत संग्रह ‘चंदन अस मोर गांव के माटी’ के गीतकार चम्पेश्वर गोस्वामी ने मुख्यमंत्री को बताया कि इस संग्रह के माध्यम से उन्होंने छत्तीसगढ़ी भाषा में लिखे अपने 72 गीतों को किताब की शक्ल दी है। मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ी पत्रिका ‘अरई तुतारी’ की सम्पादकीय टीम और गीत संग्रह ‘चंदन अस मोर गांव के माटी’ के गीतकार चम्पेश्वर गोस्वामी को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर ओमप्रकाश चन्द्राकर, अभिषेक दुबे, अवधेश मल्लिक सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *