January 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | वरिष्ठ पत्रकार स्व.रमेश नैयर जी निवास पहुंचे मुख्यमंत्री, श्रद्धांजलि अर्पित कर परिवार से की मुलाकात

1 min read
Spread the love

Chhattisgarh | Chief Minister reached the residence of senior journalist Late Ramesh Nayyar, paid tribute and met the family

रायपुर। वरिष्ठ पत्रकार रमेश नैयर जी की अंतिम यात्रा 4 नवंबर सुबह 10 बजे समता कालोनी स्थित निवास से निकलेगी। अंतिम संस्कार मारवाड़ी मुक्ति धाम में होगा।

बताते चले कि देश के जाने माने पत्रकार रमेश नैयर का निधन 2 नवंबर 2022 की दोपहर को हुआ। इस खबर से मीडिया जगत में शोक की लहर व्याप्त हो गई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित कई बड़े नेताओं ने स्वर्गीय वरिष्ठ पत्रकार के निज निवास पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। वही, नामचीन पत्रकारों का ताता उनके अंतिम दर्शन के लिए लगा हुआ है।

वरिष्ठ पत्रकार स्व. रमेश नैयर जी कई अखबारों में संपादक रहे। रमेश नैयर देश-प्रदेश में अपनी कलम का लोहा मनवाने वाले पत्रकारों में से एक थे। उन्हें प्लानमेन मीडिया हाउस ने ‘रत्न—छत्तीस’ के गौरव से भी सम्मानित किया था। ‘देशबंधु’, ‘युगधर्म’, ‘एम पी क्रॉनिकल’, ‘लोक स्वर’ ‘ट्रिब्यून’ ,’संडे ऑब्जर्वर’ और ‘दैनिक भास्कर’ में लंबे समय तक पत्रकारिता की। 10 फरवरी सन 1940 को गुजरात के कुंजाह (वर्तमान में पाकिस्तान) में जन्म लेने वाले रमेश नैयर अपनी निर्भीक व निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए पूरे देश में एक मिसाल माने जाते थे।

इस वजह से 4 नवंबर को अंतिम संस्कार –

बताया जा रहा है कि नैयर जी के छोटे पुत्र संदीप नैयर भारत से बाहर रहते हैं और वे आज रात तक रायपुर पहुंच जायेंगे इसलिए उनका अंतिम संस्कार 4 नवंबर को मारवाड़ी मुक्तिधाम में किया जायेगा। वही, ये अंतिम यात्रा सुबह 10 बजे निवास स्थान समता कालोनी श्याम खाटू मंदिर के पास से निकलेगी। वही, मारवाड़ी मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार होगा।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंचे निज निवास –

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वरिष्ठ पत्रकार रमेश नैयर के निज निवास समता कालोनी पहुंचे और स्व.नैयर के पार्थिव देह पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने स्व. नैयर जी के पुत्र संजय नैयर व परिजनों को सांत्वना देते हुए अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की। इस मौके पर मुख्यमंत्री बघेल ने कहा है कि स्व. नैयर जी ने बतौर पत्रकार छत्तीसगढ़ के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर पर भी पत्रकारिता के प्रतिमान स्थापित किये हैं। श्री नैयर जी का निधन पत्रकारिता जगत में अपूरणीय क्षति है। वही, मुझे उनसे लगातार मार्गदर्शन मिलता रहा। वे छत्तीसगढ़ में पत्रकारिता के पुरोधाओं में शामिल हैं। वे अपने कृतित्व और व्यक्तित्व से नयी पीढ़ी के पत्रकारों को हमेशा प्रेरित करते रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *