April 20, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | मुख्यमंत्री बघेल ने मन्नूलाल साहू के घर पर किया भोजन

Spread the love

Chhattisgarh | Chief Minister Baghel had food at Mannulal Sahu’s house

रायपुर 15 दिसम्बर 2022

 मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेशव्यापी भेट-मुलाकात कार्यकम के तहत इन दिनों महासमुंद जिले के प्रवास पर है। इसी दौरान मुख्यमंत्री बघेल ग्राम शेर पहुंचे, यहां के किसान मन्नूलाल साहू के घर पर उन्होंने भोजन किया। साहू के परिवार ने मुख्यमंत्री का स्वागत तिलक लगाकर और आरती कर पारंपरिक तरीके से किया। इस अवसर पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, संसदीय सचिव एवं महासमुन्द विधायक विनोद चंद्राकर एवं श्री आलोक चन्द्राकर मौजूद रहे।

 मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल
साहू के परिवारजनों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भोजन में चावल, रोटी, लाल भाजी,  तिवरा भाजी, जिमिकांदा, नवलगोल की सब्जी सहित पत्थर की सील में पीसी गई टमाटर की चटनी, बड़ा, अरसा रोटी, ठेटरी, आचार , पापड़, खीर कांसे की थाली में भोजन परोसा, जिसे मुख्यमंत्री के बड़े ही आत्मीय भाव से ग्रहण किया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भोजन करने के पश्चात साहू के घर के सभी सदस्यों से मुलाकात की और उनका धन्यवाद किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर साहू के घरवालों को उपहार भी भेंट किए। साहू ग्रामीण सेवा सहकारी समिति कनेकेरा के पूर्व अध्यक्ष रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *