Chhattisgarh | Chhattisgarhi colors spread in Kevadia, Chief Minister Sai tasted traditional dishes
रायपुर, 11 नवंबर 2025। गुजरात के केवड़िया स्थित एकता नगर में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती वर्ष पर आयोजित भारत पर्व में छत्तीसगढ़ की संस्कृति, पर्यटन और पारंपरिक स्वाद की धूम मची हुई है। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय और उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने भारत पर्व का अवलोकन किया तथा छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के स्टॉल का निरीक्षण किया।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि “छत्तीसगढ़ की प्राकृतिक सुंदरता, परंपराएं और लोककला पूरे भारत में अपनी अनोखी पहचान रखती हैं। हमारा राज्य तेजी से भारत के प्रमुख पर्यटन स्थलों में अपनी जगह बना रहा है।”
मुख्यमंत्री ने चखा छत्तीसगढ़िया स्वाद
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट, रायपुर की छात्राओं द्वारा तैयार पारंपरिक व्यंजन अमारी का शरबत, करील के कबाब, चौसेला रोटी, बफौरी और फरा का स्वाद लिया। उन्होंने छात्राओं की सराहना करते हुए कहा कि “ये छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक धरोहर की संवाहक हैं, जो अपनी कला से राज्य का गौरव बढ़ा रही हैं।”
लोककला और हस्तशिल्प पर गर्व
मुख्यमंत्री साय ने अंबिकापुर के बुनकरों से मुलाकात कर कोसा वस्त्रों की खरीदारी की और शिल्पियों को प्रोत्साहित किया। साथ ही भारत पर्व में प्रस्तुति देने आए छत्तीसगढ़ के सांस्कृतिक दल से भी भेंट की।
उन्होंने कहा कि “छत्तीसगढ़ की कला, संस्कृति, लोकनृत्य और वेशभूषा हमारी पहचान का अभिन्न हिस्सा हैं। हमारा प्रयास है कि इन परंपराओं को राष्ट्रीय मंच पर और सशक्त रूप से प्रस्तुत किया जाए।”
भारत पर्व में छत्तीसगढ़ के लोकनृत्य, हस्तशिल्प, पारंपरिक खानपान और पर्यटन स्थलों की झलक देखकर बड़ी संख्या में आगंतुक अभिभूत हो रहे हैं।
