January 12, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस प्रवक्ता प्रशिक्षण शिविर, पार्टी की रीती-नीति, मुद्दों का चयन, मीडिया से संबंध आदि पर मिला प्रशिक्षण

1 min read
Spread the love

 

Chhattisgarh Youth Congress spokesperson training camp, got training on party’s policy, selection of issues, relationship with media etc.

रायपुर। आज छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस द्वारा नवनियुक्त प्रवक्ताओं का प्रशिक्षण शिविर राजीव भवन रायपुर में आयोजित किया गया। प्रवक्ताओं के इस प्रशिक्षण में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला, छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री अमरजीत चावला, भारतीय युवा कांग्रेस की सचिव व छत्तीसगढ़ प्रभारी एकता ठाकुर, छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पूर्णचंद कोको पाढ़ी, भारतीय युवा कांग्रेस के प्रवक्ता एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी मैनुद्दीन एच जे, राष्ट्रीय प्रवक्ता सुबोध हरितवाल, संजीव शुक्ला, छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के प्रभारी महासचिव अशरफ हुसैन शामिल रहे।

छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष कोको पाढ़ी ने सभी नवनियुक्त प्रवक्ताओं को बधाई दी और संगठन की रीति नीति से के अनुरूप सभी के साथ मिलकर काम करने का निर्देश दिया।एकता ठाकुर ने प्रवक्ता साथियों को बधाई देते हुए संगठन द्वारा दिये जा रहे कार्यों के निष्ठापूर्वक निर्वहन एवं मीडिया में अपना बेहतर स्थान बनाने की बात कही।

आगे प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत करते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने प्रवक्ताओं को मीडिया से जुड़ी बारीकियों से अवगत कराया, उन्होंने बताया कि कैसे इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में टाइम मैनेजमेंट किया जाय एवं प्रिंट मीडिया के लिए बयान जारी करने है।

राष्ट्रीय प्रवक्ता सुबोध हरितवाल ने विषय, विषय पर रिसर्च और भाषा शैली को लेकर प्रवक्ताओं को प्रशिक्षित किया साथ ही उन्होंने टीवी डिबेट को लेकर अपने अनुभवों को प्रवक्ताओं से साझा किया।

इसके साथ ही राष्ट्रीय प्रवक्ता मैनुद्दीन एच जे, संजीव शुक्ला, पीसीसी महामंत्री अमरजीत चावला, युवा कांग्रेस प्रभारी महासचिव अशरफ हुसैन ने भी अपने अनुभवों से प्रशिक्षु प्रवक्ताओं को अवगत करवाया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *