Chhattisgarh | Chhattisgarh will move forward on the path of humanity and equality – CM Sai
रायपुर, 3 अक्टूबर 2025। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि गुरु घासीदास बाबा के आदर्शों पर चलकर ही विकसित और समृद्ध छत्तीसगढ़ का निर्माण संभव है। उन्होंने कहा कि मानवता, समानता और एकता की जो सीख गुरु बाबा ने दी, वही समाज और राज्य के विकास की वास्तविक दिशा है।
मुख्यमंत्री शुक्रवार को आरंग तहसील के भंडारपुरी धाम में आयोजित गुरु दर्शन एवं संत समागम मेला में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने 162 करोड़ रुपये से अधिक की राशि के 16 विकास कार्यों का भूमिपूजन किया, जिनमें नई सड़कों का निर्माण, चौड़ीकरण और मजबूतीकरण के प्रोजेक्ट शामिल हैं।
162 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास, नई घोषणाएं भी कीं
मुख्यमंत्री साय ने मेला स्थल पर डोम निर्माण, तेलासी-भंडारपुरी मार्ग पर स्ट्रीट लाइट लगाने, तथा कुटेसर प्राथमिक विद्यालय को माध्यमिक विद्यालय में अपग्रेड करने की घोषणा की।
उन्होंने कहा कि “यदि समाज से पाँच युवा पायलट बनना चाहें, तो उनका पूरा खर्च सरकार उठाएगी।”
गुरु बाबा के आदर्शों से प्रेरित समाज
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने गुरु गद्दी का दर्शन कर प्रदेश की जनता की खुशहाली के लिए आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि सतनामी समाज आज गुरु बाबा के मार्ग पर चलते हुए प्रगति और सौहार्द की मिसाल बन गया है।
उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष भी वे इस मेले में शामिल हुए थे, लेकिन इस बार समाज के लिए विशेष उपलब्धि है—क्योंकि गुरु खुशवंत साहेब अब मंत्री बने हैं, जिन्हें अनुसूचित जाति और जनजाति विकास व कौशल प्रशिक्षण विभाग की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है।
छत्तीसगढ़ में तेज रफ्तार विकास
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘मोदी की गारंटी’ के तहत प्रदेश में वादों को पूरा किया जा रहा है।
अब तक 9,000 से अधिक सरकारी भर्तियाँ पूरी हो चुकी हैं, और शिक्षा विभाग में 5,000 पदों की नई भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई है।
उन्होंने कहा कि शासन के हर कार्य में पारदर्शिता लाने के लिए सुशासन एवं अभिसरण विभाग बनाया गया है — ऐसा करने वाला छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य है। उन्होंने स्पष्ट किया कि “भ्रष्टाचार करने वाला चाहे कितना बड़ा क्यों न हो, उसे छोड़ा नहीं जाएगा।”
सतनामी समाज के विकास के लिए बढ़ा बजट
मुख्यमंत्री साय ने बताया कि अनुसूचित जाति समाज के विकास के लिए गठित प्राधिकरण का बजट 50 करोड़ से बढ़ाकर 75 करोड़ रुपये कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि समाज की उन्नति ही राज्य के संतुलित विकास की कुंजी है।
गुरुओं और जनप्रतिनिधियों ने की सराहना
गुरु बालदास साहेब ने मुख्यमंत्री साय का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह मेला सामाजिक एकजुटता और सौहार्द का प्रतीक है।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि गिरौदपुरी का ऊँचा जैतखाम गुरु बाबा की प्रेरणा का प्रतीक है और मुख्यमंत्री साय गरीबों, किसानों और युवाओं के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध हैं।
उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि आरंग विधानसभा में हुए 162 करोड़ के विकास कार्य ऐतिहासिक हैं और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ “हमने बनाया है, हम ही संवारेंगे” के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है।
मंत्री गुरु खुशवंत साहेब ने कहा कि यह मेला गुरु बालकदास जी के गद्दीनशीन होने की स्मृति में आयोजित होता है, जो सतनाम धर्म के आदर्शों का प्रतीक है।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में संत-जन और अधिकारी उपस्थित
इस अवसर पर राजागुरु, गुरु ढालदास साहेब, गुरु मकसूदन साहेब, गुरु सोमेश बाबा, गुरु सौरभ साहेब, सांसद कमलेश जांगड़े, डॉ. रमन सिंह, राजीव अग्रवाल, केदार गुप्ता, नवीन अग्रवाल, डोमनलाल कोर्सेवाड़ा समेत बड़ी संख्या में संतजन और नागरिक उपस्थित थे।
