Chhattisgarh | छत्तीसगढ़ पुलिस ने जान की परवाह किये बगैर फ्रंट लाईन पर ड्यूटी , DGP अवस्थी ने 500 से अधिक पुलिसकर्मियों को दिया अवार्ड

रायपुर। कठिन और विषम परिस्थितियों में जब जान जाने का खतरा था, तब छत्तीसगढ़ पुलिस ने जान की परवाह किये बगैर फ्रंट लाईन पर ड्यूटी की।
पुलिस ने लॉकडाउन और अनलॉक के दौरान न केवल कानून व्यवस्था संभाली बल्कि धैर्य का परिचय भी दिया। डीजीपी डीएम अवस्थी ने छत्तीसगढ़ पुलिस को कोरोना वारियर्स के रूप में सम्मानित करते हुए ये बातें कहीं।
डीजीपी डीएम अवस्थी ने आज पुलिस ट्रांजिट मेस में छत्तीसगढ़ पुलिस के जांबाज कोरोना वारियर्स को सम्मानित करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें छत्तीसगढ़ पुलिस के करीब 500 अधिकारियों, कर्मचारियों को वर्चुअल मीटिंग में कोरोना वारियर्स सम्मान से नवाजा गया।
कार्यक्रम में दुर्ग रेंज के आईजी विवेकानंद सिन्हा, रायपुर आईजी डॉ. आनंद छाबड़ा, रायपुर एसएसपी अजय यादव, उप निदेशक पुलिस अकादमी डॉ संजीव शुक्ला, दुर्ग एसपी प्रशांत ठाकुर, और एआईजी राजेश अग्रवाल को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान वर्चुअली बिलासपुर रेंज के आईजी रतनलाल डांगी, बस्तर आईजी सुंदरराज पी, सरगुजा आईजी आर पी साय एवं सभी एसपी और कमांडेंट्स को भी सम्मानित किया गया।