August 5, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विस कॉरपोरेशन ने सर्जिकल ब्लेड पर मीडिया रिपोर्टों को बताया भ्रामक

Spread the love

Chhattisgarh | Chhattisgarh Medical Service Corporation called media reports on surgical blades misleading

रायपुर, 11 जुलाई 2025। महासमुंद मेडिकल कॉलेज में कथित तौर पर जंग लगे सर्जिकल ब्लेड के उपयोग की खबरों पर छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन लिमिटेड (CGMSCL) ने स्पष्ट खंडन जारी किया है। कॉरपोरेशन ने कहा कि यह मामला मीडिया में जिस तरह से प्रस्तुत किया गया है, वह भ्रामक और एकपक्षीय है।

CGMSCL ने बताया कि जिन ब्लेड्स (Batch No. G-409) की आपूर्ति मार्च 2024 में Goldwin Medicare Pvt. Ltd., Mumbai द्वारा की गई थी, उनकी शेल्फ लाइफ मई 2029 तक की है। सभी ब्लेड प्राप्ति के समय गुणवत्ता मानकों पर खरे उतरे थे और भंडारण से पहले इनकी कड़ी गुणवत्ता जांच भी की गई थी।

शिकायत मिलते ही तुरंत एक्शन

महासमुंद मेडिकल कॉलेज से 50 ब्लेड में जंग लगने की जानकारी मिलते ही CGMSCL ने तत्काल सभी संस्थानों को इस बैच का उपयोग रोकने के निर्देश दिए। साथ ही स्वास्थ्य सेवाएं और चिकित्सा शिक्षा संचालनालय को पत्र लिखकर एक संयुक्त जांच समिति गठित करने का अनुरोध किया गया है।

जांच में नहीं मिला जंग

CGMSCL वेयरहाउस में उपलब्ध इसी बैच के सर्जिकल ब्लेड की सघन जांच की गई, जिसमें सभी नमूने जंग रहित और पैकिंग पूरी तरह सुरक्षित पाई गई। साथ ही महासमुंद जिले के तीन अन्य अस्पतालों—CHC छूरा, बागबहरा और बसना—से भी स्थिति की पुष्टि कराई गई। इन सभी संस्थानों ने ब्लेड की गुणवत्ता को उचित और प्रयोग योग्य बताया।

CGMSCL का बड़ा बयान

कॉरपोरेशन ने स्पष्ट किया है कि पूरे सिस्टम को विफल बताना अनुचित है, जब शिकायत केवल एक संस्थान से आई है और बाकी सभी जगह ब्लेड सही पाए गए हैं। CGMSCL राज्यभर में लाखों मेडिकल सामग्रियों की आपूर्ति करता है, जहां गुणवत्ता नियंत्रण उसकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

कॉरपोरेशन ने यह भी कहा कि यदि जांच में निर्माता दोषी पाया जाता है, तो अनुबंध की शर्तों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

आम जनता को भरोसा

CGMSCL ने आमजन को भरोसा दिलाया कि वह राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं में गुणवत्ता, पारदर्शिता और सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और ऐसी किसी भी लापरवाही पर “Zero Tolerance” नीति के तहत कार्यवाही करेगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *