January 4, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | छत्तीसगढ़ अवकाश सूची 2025 जारी, हर महीने की छुट्टियों की पूरी जानकारी यहां पढ़ें …

1 min read
Spread the love

Chhattisgarh | Chhattisgarh Holiday List 2025 released, read complete information about holidays of every month here…

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य शासन द्वारा वर्ष 2025 के लिए सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ में सामान्य एवं ऐच्छिक अवकाश के तिथियों की घोषणा कर दी गई है। ऐच्छिक अवकाशों की सूची में से शासकीय कर्मी को स्वेच्छानुसार केवल 3 ऐच्छिक अवकाश की पात्रता होगी। बैंकोें की वार्षिक लेखाबंदी 01 अप्रैल सोमवार का अवकाश के केवल बैंकों एवं कोषालयों के लिए घोषित किया गया है।

जनवरी 2025

नए साल 2025 में जनवरी माह में मां शाकंभरी जयंती और छेरछेरा के लिए सोमवार 13 जनवरी को अवकाश घोषित किया गया है। 26 जनवरी रविवार होने की वजह से अलग से अवकाश घोषित नहीं किया गया है. गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को रविवार होने के कारण अलग से अवकाश घोषित नहीं किए गए हैं।

फरवरी 2025

साल 2025 के दूसरे माह फरवरी में केवल एक ही दिन के लिए सामान्य अवकाश घोषित किया गया। 26 फरवरी बुधवार के दिन महाशिवरात्रि के अवसर पर छुट्टी घोषित की गई है।

मार्च 2025

नए साल 2025 के मार्च माह में 3 सामान्य अवकाश घोषित किया गया है। जिसमें पहली छुट्टी 14 मार्च शुकवार को होली के अवसर पर दजिया गया है। उसी तरह 25 मार्च मंगलवार को भक्त माता कर्मा जयंती और 31 मार्च सोमवार को ईद-उल-फितर के लिए छुट्टी घोषित की गई है।

अप्रैल 2025

साल 2025 के अप्रैल माह में भी 3 सामान्य अवकाश दिए गए हैं। इसमें 10 अप्रैल गुरूवार को महावीर जयंती, 14 अप्रैल सोमवार को डॉ. अंबेडकर जयंती और 18 अप्रैल शुकवार को गुड फ्राइडे के लिए अवकाश घोषित किया गया है। रामनवमी 6 अप्रैल को रविवार होने के कारण अलग से अवकाश घोषित नहीं किए गए हैं।

मई 2025

नए साल 2025 के मई माह में केवल 12 मई सोमवार के दिन बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर सामान्य अवकाश घोषित किया गया है।

जून 2025

साल 2025 के जून माह में 7 जून शनिवार को ईद-उल-जुहा (बकरीद) और 11 जून बुधवार को कबीर जयंती के अवसर पर सामान्य अवकाश दिया गया है।

जुलाई 2025

नए साल 2025 के जुलाई महीने में केवल हरेली तिहार के अवसर पर 24 जुलाई गुरूवार को सामान्य अवकाश घोषित किया गया है। मोहर्रम 6 जुलाई को रविवार होने के कारण अलग से अवकाश घोषित नहीं किए गए हैं।

अगस्त 2025

साल 2025 के अगस्त महीने में 4 दिनों के लिए सामान्य अवकाश घोषित किया गया है। अधिसूचना के मुताबिक, 9 अगस्त शनिवार को विश्व आदिवासी दिवस व रक्षाबंधन, 15 अगस्त शुकवार को स्वतंत्रता दिवस, 16 अगस्त शनिवार को कृष्ण जन्माष्टमी और 26 अगस्त मंगलवार को हरितालिका (तीज पर्व) के अवसर पर छुट्टी दी गई है।

सितंबर 2025

नए साल 2025 के सितंबर माह में केवल 6 सितंबर शनिवार को ईद-ए-मिलाद (मिलाद-उन-नबी) के मौके पर छुट्टी घोषित की गई है।

अक्टूबर 2025

साल 2025 के अक्टूबर महीने में भी कुल 3 सामान्य अवकाश घोषित है. इनमें 2 अक्टूबर गुरूवार को दशहरा (विजयादशमी) और गांधी जयंती, 20 अक्टूबर सोमवार को दीपावली और 27 अक्टूबर सोमवार को छठ पूजा की छुट्टी घोषित की गई है।

नवंबर 2025

नए साल 2025 के नवंबर माह में केवल 5 नवम्बर बुधवार को गुरूनानक जयंती पर अवकाश घोषित है।

दिसंबर 2025

साल 2025 के दिसंबर महीने में 18 दिसंबर गुरूवार को गुरूघासी दास जयंती और 25 दिसंबर गुरूवार को क्रिसमस के अवसर पर अवकाश घोषित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *