August 4, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | ई-गवर्नेंस को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार का बड़ा कदम, 23 से 30 जून तक सभी जिलों में ई-ऑफिस प्रशिक्षण कार्यक्रम

Spread the love

Chhattisgarh | Chhattisgarh government takes a big step towards e-governance, e-office training program in all districts from 23 to 30 June

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ई-गवर्नेंस प्रणाली को सशक्त बनाने के उद्देश्य से प्रदेश के सभी 33 जिलों में 23 जून से 30 जून 2025 तक ई-ऑफिस प्रणाली के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए व्यापक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) ने सभी जिला कलेक्टरों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार प्रत्येक विभाग से कम से कम दो अधिकारी या कर्मचारी की उपस्थिति अनिवार्य होगी। साथ ही, जिलेवार मास्टर ट्रेनर्स और नोडल अधिकारियों को प्रशिक्षण प्रक्रिया का समन्वय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

प्रशिक्षण कार्यक्रम का प्रारूप इस प्रकार होगा –

प्रातः 10:30 बजे से 12:30 बजे तक – ई-ऑफिस प्रणाली का प्रशिक्षण

अपराह्न 2:00 बजे से 4:00 बजे तक – पीआईएमएस (PIMS) से संबंधित प्रक्रियाएं

संध्या 4:00 बजे से 5:00 बजे तक – अन्य निर्देश एवं प्रश्नोत्तर सत्र

प्रशिक्षण स्थलों पर बड़े स्क्रीन, उच्च गुणवत्ता वाला इंटरनेट कनेक्शन और साउंड सिस्टम जैसी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित जिलों को दिए गए हैं।

सरकार का उद्देश्य कागज रहित कार्यप्रणाली को बढ़ावा देना, फाइल प्रक्रिया को तेज करना तथा कार्यालयीन कार्यों में पारदर्शिता और दक्षता लाना है। ई-गवर्नेंस की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *