Chhattisgarh | छत्तीसगढ़ सरकार युवाओं के कौशल विकास के लिए प्रतिबद्ध, उपमुख्यमंत्री शर्मा की उपस्थिति में हुआ ऐतिहासिक एमओयू
1 min readChhattisgarh | Chhattisgarh government committed to skill development of youth, historic MoU signed in the presence of Deputy Chief Minister Sharma
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने युवाओं के कौशल विकास और रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाया है। शहीद स्मारक ऑडिटोरियम, रायपुर में आज उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा और वन एवं कौशल विकास मंत्री केदार कश्यप की उपस्थिति में कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा और रोजगार विभाग ने सीएसआरबॉक्स फाउंडेशन, सीआईआई यंग इंडियंस और अपनाटेक प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक ऐतिहासिक एमओयू पर हस्ताक्षर किए।
युवाओं के लिए नए अवसरों का मार्ग प्रशस्त –
इस एमओयू का उद्देश्य छत्तीसगढ़ के युवाओं को वैश्विक मानकों के अनुरूप प्रशिक्षित करना और उन्हें रोजगार के नए अवसर प्रदान करना है। उपमुख्यमंत्री शर्मा ने इसे युवाओं के भविष्य को संवारने में मील का पत्थर बताते हुए कहा कि सरकार केवल रोजगार देने तक सीमित नहीं है, बल्कि युवाओं को आत्मनिर्भर और नवाचारी बनाने की दिशा में भी कार्य कर रही है।
सरकार की प्रतिबद्धता और पहल –
आईबीएम का फ्री सर्टिफिकेशन कोर्स : आईटीआई, इंजीनियरिंग और पॉलीटेक्निक कॉलेजों के छात्रों को निशुल्क कोर्स की सुविधा मिलेगी।
10% रोजगार का लक्ष्य : कोर्स के माध्यम से छात्रों को प्रशिक्षित कर कम से कम 10% युवाओं को रोजगार सुनिश्चित किया जाएगा।
डेटा की सुरक्षा : रोजगार के लिए पंजीकृत छात्रों के डेटा को पूरी तरह सुरक्षित रखने की बात कही गई।
वन एवं कौशल विकास मंत्री का बयान –
मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि यह अनुबंध ग्रामीण और सुदूर क्षेत्रों के युवाओं को भी मुख्यधारा में शामिल करेगा। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार युवाओं की क्षमताओं को पहचानकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का हर संभव प्रयास कर रही है।
एमओयू में शामिल साझेदार –
इस अनुबंध में अपनाटेक प्राइवेट लिमिटेड, सीएसआरबॉक्स फाउंडेशन और सीआईआई यंग इंडियंस जैसे प्रतिष्ठित संस्थान शामिल हैं।
अपनाटेक प्राइवेट लिमिटेड : कौशल विकास के लिए तकनीकी सहायता प्रदान करेगा।
सीएसआरबॉक्स फाउंडेशन : वैश्विक मानकों के प्रशिक्षण में मदद करेगा।
सीआईआई यंग इंडियंस : नवाचार और उद्यमशीलता को बढ़ावा देगा।
युवाओं के लिए अपील –
उपमुख्यमंत्री शर्मा ने सभी युवाओं से सीजी रोजगार पोर्टल पर पंजीकरण करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सरकार हर युवा को उसकी क्षमता और योग्यता के अनुरूप एक सही दिशा देने के लिए प्रयासरत है।
उज्जवल भविष्य की ओर कदम –
यह अनुबंध छत्तीसगढ़ में रोजगार और कौशल विकास के क्षेत्र में एक नई क्रांति लाने का वादा करता है। सरकार, साझेदार संस्थान और युवा मिलकर राज्य के विकास को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे।
छत्तीसगढ़ सरकार की यह पहल युवाओं के सपनों को साकार करने की दिशा में एक मजबूत कदम साबित होगी।