August 8, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | छत्तीसगढ़ को पीएम जनमन योजना के तहत मिले 375 करोड़ रुपये से 100 पुलों की स्वीकृति

Spread the love

Chhattisgarh | Chhattisgarh got approval for 100 bridges from Rs 375 crore under PM Janman Yojana

रायपुर, 8 अगस्त 2025. प्रधानमंत्री जनमन योजना (PM-JANMAN) के तहत भारत सरकार ने छत्तीसगढ़ को 375.71 करोड़ रुपये की लागत से 100 नए पुलों की स्वीकृति दी है। इन पुलों की कुल लंबाई 6,569.56 मीटर होगी और यह स्वीकृति वर्ष 2025–26 के बैच–II में दी गई है। अब तक इस योजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ को 715 सड़कों (2,449.108 किलोमीटर) और 100 पुलों की मंजूरी मिल चुकी है।

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने इस स्वीकृति के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह कदम पीवीटीजी (विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों) को मुख्यधारा से जोड़ने की दिशा में ऐतिहासिक पहल है। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ पुल और सड़क नहीं, बल्कि विश्वास, समावेश और विकास की राह है।

मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि छत्तीसगढ़ सरकार सभी परियोजनाओं को फास्ट ट्रैक मोड में, पारदर्शिता और गुणवत्ता के साथ पूर्ण करेगी, जिससे स्वास्थ्य, शिक्षा, शासन और बाजार तक पहुंच आसान हो सकेगी।

मुख्यमंत्री ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए हैं कि निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाए और समयबद्ध प्रगति रिपोर्ट, स्थानीय जनसुनवाई और नियमित मॉनिटरिंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

उन्होंने कहा कि यह पहल “विकसित भारत @2047” के संकल्प को साकार करने की दिशा में मील का पत्थर है और आने वाले वर्षों में पीवीटीजी समुदायों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाएगी।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *