Chhattisgarh | छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने कोहकामेटा मुठभेड़ की जांच के लिए बनाई 7 सदस्यीय समिति …

Chhattisgarh | Chhattisgarh Congress formed a 7-member committee to investigate the Kohkameta encounter …
कोण्डागांव। कोण्डागांव जिले के केशकाल विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कोहकामेटा जंगल में हुई मुठभेड़ के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। कांग्रेस ने इस घटना को फर्जी मुठभेड़ बताते हुए इसकी स्वतंत्र जांच की मांग की है।
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने इस मामले की जांच के लिए सात सदस्यीय समिति का गठन किया है। समिति का नेतृत्व पूर्व मंत्री मोहन मरकाम करेंगे।
मुठभेड़ में ग्रामीण अभय नेताम गंभीर रूप से घायल हुए थे। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि पुलिस प्रशासन ने ग्रामीणों को नक्सली बताकर कार्रवाई की। समिति को निर्देश दिया गया है कि वह तुरंत प्रभावित क्षेत्र का दौरा करे, पीड़ित परिवारों और ग्रामवासियों से मिले और वस्तुस्थिति की जांच कर अपनी रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस कमेटी को सौंपे।
समिति के सदस्य –
मोहन मरकाम – संयोजक
लखेश्वर बघेल – विधायक, बस्तर
सावित्री मंडावी – विधायक, भानुप्रतापपुर
संत नेताम – पूर्व विधायक
रवि घोष – प्रदेश कांग्रेस कमेटी महामंत्री
देवचंद मातलम – पूर्व अध्यक्ष, जिला पंचायत
बुधराम नेताम – अध्यक्ष, जिला कांग्रेस कमेटी
यह समिति क्षेत्र में मुठभेड़ की वास्तविक स्थिति का पता लगाएगी और रिपोर्ट के माध्यम से आगे की कार्रवाई की सिफारिश करेगी।