December 4, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | नवजोत सिंह सिद्धू को छत्तीसगढ़ सिविल सोसाइटी का 850 करोड़ का लीगल नोटिस, कैंसर के दावों पर मांगे सबूत

1 min read
Spread the love

Chhattisgarh | Chhattisgarh Civil Society issues legal notice of Rs 850 crore to Navjot Singh Sidhu, seeks proof on cancer claims

रायपुर। पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और उनकी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू को लेकर एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। छत्तीसगढ़ सिविल सोसाइटी ने सिद्धू को 850 करोड़ रुपये का लीगल नोटिस भेजा है। सोसाइटी का आरोप है कि सिद्धू ने अपनी पत्नी के कैंसर से जुड़े दावों में जनता को भ्रमित किया है।

क्या है विवाद ? –

नवजोत सिंह सिद्धू ने दावा किया था कि उनकी पत्नी ने कैंसर के चौथे स्टेज को केवल डाइट और लाइफस्टाइल में बदलाव से मात दी, बिना एलोपैथिक इलाज के। इस दावे पर सवाल उठाते हुए सिविल सोसाइटी का कहना है कि सिद्धू द्वारा दी गई जानकारी से कैंसर मरीजों में भ्रम फैल रहा है और एलोपैथिक चिकित्सा प्रणाली से उनका विश्वास उठ सकता है।

सोसाइटी ने उठाए सवाल –

छत्तीसगढ़ सिविल सोसाइटी ने सिद्धू को शोकाज नोटिस भेजते हुए निम्नलिखित मांगें की हैं :

सटीक कैंसर स्टेज स्पष्ट करें—स्टेज दो या स्टेज चार?
मेडिकल दस्तावेज पेश करें, जिनसे साबित हो कि कैंसर का इलाज केवल डाइट और लाइफस्टाइल से हुआ।
जनता को गलत जानकारी देने के पीछे के कारण स्पष्ट करें।

सात दिनों में जवाब नहीं तो होगी कानूनी कार्रवाई –

सोसाइटी ने स्पष्ट किया है कि यदि सिद्धू सात दिनों के भीतर सभी दस्तावेज पेश नहीं करते, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। संयोजक डॉ. कुलदीप सोलंकी ने कहा, “यह मामला मरीजों की सुरक्षा और चिकित्सा विज्ञान की साख से जुड़ा है। किसी भी भ्रामक जानकारी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”

कैंसर मरीजों से अपील –

सिविल सोसाइटी ने मरीजों और उनके परिवारों से अपील की है कि ऐसे दावों से सावधान रहें और इलाज के लिए प्रमाणित चिकित्सा पद्धतियों पर ही भरोसा करें।

यह मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है और सिद्धू के जवाब पर सबकी नजरें टिकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *