March 3, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | एक्स पर छत्तीसगढ़ बजट का जलवा, #CG_की_प्रGATI_का_बजट बना टॉप ट्रेंड!

Spread the love

Chhattisgarh | Chhattisgarh budget shines on Christmas, #CG’s PRGATI budget becomes top trend!

रायपुर। छत्तीसगढ़ का बजट आज एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर ट्रेंड में पहले स्थान पर रहा। शाम 5 बजे तक इस बजट को लेकर 6,196 से ज्यादा पोस्ट किए जा चुके थे। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सरकार द्वारा प्रस्तुत इस बजट का थीम ‘ज्ञान के लिए गति’ था, जिसे वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने विधानसभा में पेश किया।

इस बार ‘गति’ का मतलब –

G: गुड गवर्नेंस (सुसाशन)
A: एक्सीलरेटिंग इंफ्रास्ट्रक्चर (बुनियादी ढांचे में तेजी)
T: टेक्नोलॉजी (प्रौद्योगिकी)
I: इंडस्ट्रियल ग्रोथ (औद्योगिक विकास)

बजट में डिजिटल टेक्नोलॉजी पर खास जोर दिया गया, जिसने युवाओं को आकर्षित किया। इसके चलते #CG_की_प्रGATI_का_बजट और #CG_बजट जैसे हैशटैग्स ने एक्स पर खूब ट्रेंड किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कल्याणकारी नीतियों के आधार पर तैयार इस बजट ने गरीब, युवा, अन्नदाता और नारीशक्ति के कल्याण पर विशेष ध्यान दिया है।

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *