Chhattisgarh | छत्तीसगढ़ बजट सत्र 24 फरवरी से … अधिसूचना जारी
1 min readChhattisgarh | Chhattisgarh budget session from 24th February…notification issued
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। सत्र 24 फरवरी से 21 मार्च तक चलेगा, जिसमें कुल 17 बैठकें आयोजित की जाएंगी। इस सत्र में राज्य का बजट पेश किया जाएगा।
सरकार ने भेजा था प्रस्ताव –
एक सप्ताह पहले राज्य सरकार ने बजट सत्र के लिए प्रस्ताव विधानसभा को भेजा था। हालांकि, विधानसभा से इस संबंध में आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है, लेकिन माना जा रहा है कि प्रस्तावित तिथियों के अनुरूप ही सत्र का आयोजन होगा।
बजट तैयारियों का अंतिम चरण –
राज्य सरकार वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट को अंतिम रूप देने में जुटी है। सचिव स्तरीय चर्चा लगभग पूरी हो चुकी है। अब विभागीय मंत्रियों और वित्त मंत्री के साथ अलग-अलग बैठकों के जरिए विभागीय बजट और नई योजनाओं पर सहमति बनाई जाएगी। इसके बाद राज्य मंत्रिमंडल बजट को मंजूरी देगा, और इसे विधानसभा में पेश किया जाएगा।
बजट का आकार होगा बड़ा –
इस बार छत्तीसगढ़ के बजट का आकार पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में 5 से 7 प्रतिशत तक बढ़ने की संभावना है। वित्त विभाग ने विभागों को निर्देश दिया है कि नवीन व्यय के प्रस्तावों को सूक्ष्मता से जांचकर शामिल करें। नवीन मदों के प्रस्ताव केवल मंत्री-स्तरीय चर्चाओं में ही विचाराधीन होंगे।
नई योजनाओं को मिलेगी प्राथमिकता –
इस बार बजट में परीक्षित योजनाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। नई योजनाओं के लिए संशोधित सीमाओं के अनुरूप संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे।
बजट सत्र के दौरान छत्तीसगढ़ की जनता को कई नई योजनाओं और नीतियों की उम्मीद है। विधानसभा में प्रस्तावित बजट पर सभी की निगाहें टिकी हैं।