December 27, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | छत्तीसगढ़ ने ऑटोमोबाइल बिक्री में 18.57% की वृद्धि के साथ देशभर में किया रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन

1 min read
Spread the love

Chhattisgarh | Chhattisgarh breaks record across the country with 18.57% increase in automobile sales

नई दिल्ली। गाड़ियां खरीदने के मामले में भारत के एक राज्य ने देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पीछे छोड़ दिया है। जी हां, छत्तीसगढ़ ने ऑटोमोबाइल सेक्टर में देश के 35 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के बीच 18.57% की जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की है। इस साल जनवरी से नवंबर तक कुल 11 महीनों में राज्य में 6.69 लाख से ज्यादा गाड़ियों की बिक्री हुई है, जो राज्य के लिए एक अभूतपूर्व उपलब्धि है।

गाड़ियों की बिक्री बढ़ाने में कल्याणकारी योजनाओं ने निभाई सबसे बड़ी भूमिका

छत्तीसगढ़ में इस साल गाड़ियों की बिक्री में दर्ज की गई धमाकेदार बढ़ोतरी के पीछे राज्य में लागू की गईं कल्याणकारी योजनाओं की सबसे बड़ी भूमिका है, जो सीधे तौर पर आम जनता की आर्थिक स्थिति को मजबूत बना रही हैं। इन योजनाओं के माध्यम से विभिन्न हितग्राहियों को आर्थिक सहायता और प्रोत्साहन प्रदान किया गया है, जिससे उनकी खरीदने की शक्ति में बढ़ोतरी हुई है।

छत्तीसगढ़ ने महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्यों को भी छोड़ा पीछे

विशेषज्ञों का मानना है कि प्रधानमंत्री आवास योजना, अलग-अलग पेंशन योजनाएं और कौशल विकास जैसे कार्यक्रमों ने राज्य ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में सकारात्मक बदलाव लाने में सबसे बड़ी भूमिका निभाई हैं। इन योजनाओं का असर न सिर्फ जीवन का स्तर सुधारने में हुआ है, बल्कि बाजार की गतिविधियों में भी तेजी आई है। छत्तीसगढ़ के लिए ये वाकई में एक बहुत बड़ी उपलब्धि है क्योंकि इस राज्य ने महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्यों को भी पीछे छोड़ दिया है।

नवंबर 2024 में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में Wagon R टॉप पर

बताते चलें कि इस साल नवंबर में भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में मारुति सुजुकी की Wagon R सबसे ऊपर रही। नवंबर में Wagon R की 16,567 यूनिट्स की बिक्री हुई। इस लिस्ट में 15,311 यूनिट्स के साथ मारुति स्विफ्ट दूसरे, 14,916 यूनिट्स के साथ टाटा नेक्सॉन तीसरे, 14,383 यूनिट्स के साथ टाटा पंच चौथे और 13,393 यूनिट्स के साथ मारुति ब्रेजा 5वें स्थान पर रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *